लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश अराजकता की भेंट चढ़ गया है. कानून व्यवस्था से लेकर हर व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. मजदूर और कामगार त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
अखिलेश यादव ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के समर्थक समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न पिछले तीन वर्षों से कर रहे हैं. लॉकडाउन के समय राज्य में अपराधों पर कोई रोक नहीं है. निर्दोषों की हत्या भाजपा सरकार में रोज-रोज की घटना हो गई है. भाजपा की रागद्वेश की राजनीति के कारण सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्यायें हो रही हैं. इसके पहले जौनपुर और आजमगढ़ में भी हत्याएं हुई हैं.
उन्होंने कहा कि मजदूर भूखे प्यासे प्रदेश की सड़कों पर भटक कर रहे हैं. पुलिस मजदूरों पर लाठीचार्ज कर रही है. भाजपा अपनी राजनीति चमकाने में व्यस्त है. सरकार को जनता की जरूरतों और समस्याओं की कोई चिंता नहीं है. सरकार अपनी वाहवाही कराने को लेकर ही परेशान रहती है, जबकि पूरा प्रदेश और देश संकट से गुजर रहा है.