लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ लोकसभा सीट के बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन प्रदेश कार्यालय बुलाया था. उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं की मीटिंग में प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर और बिहार की हार का बदला लेने के लिए कन्नौज में मुख्यमंत्री और डीजीपी ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया, लेकिन जितना पुलिस की लाठी चली उससे ज्यादा मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी के लिए बटन दबाया.
अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि-
- लखनऊ का जितना विकास उन्होंने किया है उतना किसी ने नहीं किया.
- देश में ऐसा पहली बार हुआ जब सबसे कम समय में मेट्रो ट्रेन चलाई गई.
- विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न तो लखनऊ के लिए कुछ किया और न कन्नौज के विकास के लिए कुछ किया.
- उन्होंने गोरखपुर में हुई हार का बदला चुकाने के लिए कन्नौज के चुनाव में सरकारी मशीनरी का भी जमकर दुरुपयोग किया.
- यह बात जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पता चली तो कन्नौज के मतदाताओं ने जमकर वोट डाला.
बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को पार्टी की सांसद जया बच्चन और डिंपल यादव ने भी संबोधित किया. लोकसभा प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह उनकी मेहनत और भावना दोनों का सम्मान करती हैं और इसी आधार पर चुनाव में जीत तय मान रही हैं. बाइट अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी