लखनऊः किसानों के सहारे एसपी मुखिया ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों को लांछित करने का साथ-साथ अपमानित करने पर भी तुली है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों से झूठे वादे किए. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी बराबर आश्वासन देते रहे हैं कि किसानों की फसल एमएसपी दरों पर खरीदी जाएगी. लेकिन ये भी उनके हर झूठ की तरह ही साबित हुई.
एसपी मुखिया पार्टी मुख्यालय के डॉक्टर राममनोहर लोहिया सभागार में उपस्थित सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी संचार माध्यमों का दुरूपयोग कर झूठ फैलाती है. वो सच्चाई का सामना नहीं कर सकती है. साल 2022 विधानसभा और साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी इसलिए लोगों को भटकाने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि किसान के धान की खरीद की कोई व्यवस्था नहीं है. घोषित 1,940 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर किसान के धान की खरीद नहीं हो रही है. एक तो तमाम जगहों पर क्रय केंन्द्र खुले ही नहीं हैं. जहां खुले हैं वहां बिचोलियों, अफसरों के गठजोड़ के चलते किसान को अपनी फसल बेचने का मौका ही नहीं मिलता है. किसी न किसी बहाने उसे टरका दिया जाता है. बिचौलिए औने-पौने दाम पर फसल खरीद रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इन दिनों जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक स्तर पर चिंता जताई जा रही है. इससे सबसे ज्यादा किसान ही प्रभावित होता है. खेती-किसानी पर मौसम का सीधा असर पड़ता है. भाजपा सरकार का कार्यकाल समाप्ति की ओर है. साढ़े चार साल बीत गए जनहित का कोई काम नहीं किया गया. भाजपा सरकार ने एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया. समाजवादी सरकार के कार्यों को ही अपना बताकर भाजपाई जश्न मना रहे हैं. किसानों के घरों में अंधेरा है. एक साल से वे आंदोलित है. उन्हें न्याय नहीं मिला है. उनके घरों में दीप पर्व पर भी अंधेरा है.
इसे भी पढ़ें- मिशन 2022 को लेकर एसपी तैयार, अखिलेश यादव की कोर टीम के कई चेहरे लड़ेंगे विधानसभा चुनाव!
उन्होंने कहा कि सभी मानते हैं कि बीजेपी का विकल्प समाजवादी पार्टी है. जनता की आशा भी समाजवादी पार्टी से है. समाजवादी पार्टी को जनआकांक्षाओं पर खरा उतरना है. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे बूथ स्तर पर मतदाताओं से सम्पर्क करें. जनता को बीजेपी की सच्चाई बताएं और समाजवादी पार्टी सरकार के विकास कार्यों से अवगत करायें. नौजवान और किसान 2022 में मिलकर भाजपा सरकार को सबक सिखाएंगे.