लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन के मिनिस्टर एवं डिप्टी हाई कमिश्नर क्रिस्टीना स्काट सीएमजी, नवनियुक्त राजनैतिक मसलों के अध्यक्ष नटालिया लेह, सीनियर पोलिटिकल इकोनामी ऐडवाइजर भावना विज एवं अध्यक्ष राजनैतिक एवं द्विपक्षीय मुद्दे रिचर्ड वारलो से प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में मुलाकात की. इस दौरान राजनीतिक और परस्पर रूचि के मसलों पर चर्चा हुई. इस चर्चा के दौरान राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी तथा प्रो सुधीर पंवार भी उपस्थित रहे.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ब्रिटिश हाई कमीशन के अधिकारियों का लखनऊ में स्वागत करते हुए कहा कि आज अत्यंत लोकप्रिय एवं श्रद्धास्पद देवता वीरवर हनुमान जी की भक्ति में बड़ा मंगल का पर्व मनाया जा रहा है. जगह-जगह भंडारे का प्रसाद वितरित करने का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व सीएम ने ब्रिटिश डिप्टी कमिश्नर से वार्ताक्रम में कहा कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा की पराजय और विपक्ष की जीत का असर 2024 के लोकसभा चुनाव में पड़ेगा.
पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को मजबूत चुनौती दे रही है. भाजपा सत्य से भागती है. भाजपा में वास्तविकता का सामना करने का साहस नहीं है. पूर्व सीएम ने ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर को बताया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की विकासकार्यों में रुचि नहीं है. भाजपा सरकार की प्रशासनिक अक्षमता के चलते प्रदेश में विद्युत संकट गहरा रहा है. बेरोजगारी बढ़ रही है, किसान परेशान हैं. इसके अलावा प्रदेश में व्यापार चौपट और महंगाई चरम पर है. भाजपा के वायदे के बाद भी किसान की आय दोगुनी नहीं हुई है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार के समय ही प्राथमिकता से विकासकार्यों को कार्यान्वित किया गया था. लंदन के हाइड पार्क की तर्ज पर लखनऊ में गोमतीनगर में एशिया का सबसे बड़ा जनेश्वर मिश्र पार्क बनाया गया है. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) का निर्माण हुआ था. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इकाना क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया. साथ ही लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मेट्रो रेल चलाई गई. राजधानी लखनऊ में गोमती नदी पर रिवरफ्रंट बनाया गया. समाजवादियों ने लखनऊ को विश्व में नई पहचान दी. आज आईपीएल और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की वजह से लखनऊ पूरी दुनिया में जाना जाता है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को किसानों और नौजवानों, अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी वर्गों का भारी जनसमर्थन प्राप्त है. समाजवादी पार्टी लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के लिए प्रतिबद्ध है. सामाजिक सद्भाव और सामाजिक न्याय के लिए समाजवादियों की प्रतिबद्धता हमेशा रही है.
यह भी पढे़ें- महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया सामाजिक आतंकवादी, बोले- इनका एनकाउंटर होना चाहिए