लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ररिवार को पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई को लेकर अखिलेश ने कहा कि विपक्षी दल के नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की सरकार परेशान कर रही है. अब राष्ट्रीय पार्टियों को चाहिए कि जहां पर क्षेत्रीय दल मजबूत हों, वहां पर उनका साथ दें. इससे भाजपा को हराया जा सकता है.
नेशनल पार्टी यह बिल्कुल न सोचें कि क्षेत्रीय पार्टियों की मदद से उनको कोई नुकसान होगा, बल्कि यह सोचें कि भाजपा को इसी तरह हराया जा सकता है. उन्होंने कहा राहुल गांधी को सजा न्यायालय से हुई है इसलिए इस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा. वे अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव के साथ मंच पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधायक रविदास मेहरोत्रा के साथ सारस पालने वाले आरिफ भी मौजूद थे.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि रोबोटिक पार्क बनाने की बात कही थी. कहां है रोबोटिक पार्क? रोबोट की जरूरत नहीं है उत्तर प्रदेश के नौजवानों को रोजगार की जरूरत है. सरकार सिर्फ गुमराह करने का ही काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने ही क्षेत्र का विकास रोक रहे हैं. गोरखपुर में बच्चों का सुपर स्पेशियल्टी 14 मंजिल का बन रहा था, उसे काटकर 10 मंजिल का कर दिया गया. यह विकास रोकना नहीं हुआ तो क्या हुआ?
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को पशु पक्षियों की संख्या मालूम है. उनकी गणना सरकार के पास है, लेकिन जाति जनगणना कराने का समय नहीं है. बिना जाति जनगणना के देश का विकास संभव नहीं है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास तभी संभव है जब जाति जनगणना हो. समाजवादी पार्टी लगातार जाति जनगणना की मांग कर रही है. अखिलेश यादव ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि आज सबसे बड़ा सवाल यही है कि लोकतंत्र बचेगा या नहीं बचेगा. बीजेपी दल नहीं है एक ऐसा संगठन है जो लोकतंत्र को खत्म कर रहा है.
राहुल के साथ जो आज हुआ वह हमारे साथ पहले हो चुका: अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल गांधी के साथ जो आज हुआ है वह आजम खान और उनके बेटे के साथ पहले ही हो चुका है. कांग्रेस के साथ जो आज हो रहा है उसी तरह का बर्ताव कांग्रेस सबके साथ कर चुकी है. अब राहुल गांधी अपनी लड़ाई खुद लड़ रहे हैं. हां यह जरूर है कि विपक्षी दल उनके साथ खड़े हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी विपक्षियों के साथ लगातार अन्याय कर रही है. मानहानि के मामले में जो राहुल गांधी पर कारवाई हुई है ऐसे तो जब मेरी सरकार गई तो मुख्यमंत्री आवास की धुलाई कराई गई, तो मैं भी मानहानि का मुकदमा कर दूं. मेरी भी मानहानि हुई है.
हमारे नेताओं को किया परेशान: अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने रामपुर और कानपुर के केस में दो अधिकारी बाहर से बुलाए. उन्हें टारगेट दिया कि रामपुर और कानपुर के विधायकों को परेशान करो. आजम खान और इरफान सोलंकी को परेशान किया गया. कांग्रेस अपनी लड़ाई खुद लड़ रही है. बस हमारा यही कहना है कि क्षेत्रीय दलों को नेशनल पार्टियां मदद करें जिससे भारतीय जनता पार्टी को हराया जाए. अखिलेश ने कहा कि गठबंधन के साथ सहयोग करना हमारा काम है. सभी विपक्षी दलों के नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की सरकार परेशान कर रही है. बीजेपी डिवाइड एंड रूल का नियम लागू कर सत्ता हथिया रही है. अखिलेश ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी को न्यायालय से न्याय मिलेगा.
मेरी छत पर नाचता है मोर तो क्या सरकार मुझे भी दे देगी नोटिस: सारस को लेकर आरिफ को दी गई नोटिस पर उन्होंने कहां की सरकार पशु प्रेमियों से नफरत करती है. जहां सारस की जान बचाने वाले आरिफ को सारस मित्र सम्मान देना चाहिए था, वहां उसे नोटिस थमाई जा रही है. यह बिल्कुल भी सही नहीं है. सरकार को आरिफ या सारस से दिक्कत नहीं है. सरकार को दिक्कत यही है कि मैं आरिफ और सारस से मिलने क्यों चला गया. अब सरकार को कौन समझाए कि आरिफ तो मुझे वोट कर सकता है, लेकिन सारस तो मुझे वोट नहीं करेगा. सारस को परेशान नहीं करना चाहिए. अखिलेश ने कहा कि अगर पशु पक्षियों को पालना अपराध है तो मेरी छत पर भी मोर नाचता है मैं उसे खाना खिलाता हूं. ऐसे तो मुझे भी सरकार नोटिस दे सकती है. अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री के यहां उन्हीं के सजातीय के हाथी ने एक महावत को मार दिया. इसके बाद तीन और व्यक्तियों को मार दिया. हाथी पालने की अनुमति नहीं है लेकिन उस पर तो कोई कार्रवाई नहीं की गई. सरकार बताए आखिर ऐसा क्यों किया गया.
कितनी गाड़ियां पलटीं, गूगल के पास रहेगा रिकॉर्ड: साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए माफिया डॉन अतीक अहमद को लेने गई पुलिस कहीं गाड़ी न पलट दे इसे लेकर किए गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि कितनी गाड़ियां सरकार ने पलटबाईं इसका सारा रिकॉर्ड गूगल के पास रहता है. गूगल खत्म नहीं हो जाएगा इसका रिकॉर्ड निकलवाया जा सकता है. अखिलेश ने यह भी कहा कि प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के नेता भू माफिया बन गए हैं. जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. अबकी बार जो भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा वह भूमाफिया पर ही केंद्रित होगी.
जून तक हर बूथ पर होगा संगठन: उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करना है. समाजवादी पार्टी पांच जून तक प्रदेश के हर बूथ तक अपनी पहुंच बना लेगी. हर बूथ तक हमारा संगठन तैयार हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह बोले, यूके और यूरोप में मंहगाई के कारण भारतीय छोड़कर भागने की तैयारी में है