ETV Bharat / state

समाजवाद के प्रति आजीवन निष्ठावान रहे कर्पूरी ठाकुर: अखिलेश

यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 33वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी उनके रास्ते पर चलने के लिए संकल्पित है. सार्वजनिक और निजी जीवन दोनों में आचरण के ऊंचे मानदण्ड का पालन करने के लिए उन्हें जननायक की उपाधि मिली.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 33वीं पुण्यतिथि मनाई गई.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 33वीं पुण्यतिथि मनाई गई.
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:10 PM IST

लखनऊ: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की 33वीं पुण्यतिथि बुधवार को सादगी से मनाई गई. इस मौके पर लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इस मौेके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर स्वतंत्रता सेनानी और ओजस्वी वक्ता के साथ सामाजिक परिवर्तन के लिए सतत संघर्ष करने वाले नायक भी थे. वे समाजवाद के प्रति आजीवन निष्ठावान रहे. अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए भी उन्हें जाना जाता है. वे एक बार उपमुख्यमंत्री, दो बार मुख्यमंत्री तथा दशकों तक विधायक रहे. बिहार में वे विपक्ष के नेता भी रहे. समाजवादी पार्टी उनके रास्ते पर चलने के लिए संकल्पित है. सार्वजनिक और निजी जीवन दोनों में आचरण के ऊंचे मानदण्ड का पालन करने के लिए उन्हें जननायक की उपाधि मिली.

अखिलेश ने खिलाड़ियों को दी बधाई
जिला पंचायत बागपत की प्रथम अध्यक्ष स्व. शकुन यादव की स्मृति में उनके पुत्र अभयवीर यादव ने ‘शकुन यादव फाउण्डेशन‘ और समाजवादी अखिलेश स्पोर्ट्स एकेडमी (SASA) के नेतृत्व में समाजवादी स्पोर्ट्स लीग का आयोजन बागपत के बालोनी में श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में 6 फरवरी से 17 तक तक सम्पन्न हुआ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ से स्पोर्ट्स रैली को वर्चुअल सम्बोधित किया. उन्होंने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए नमन किया. उन्होंने स्पोर्ट्स लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को धन्यवाद तथा बधाई दी. उन्होंने कहा बालेनी से उनका पुराना परिचय है.यहां खिलाड़ी किसान भी हैं, खेती-गांव से जुड़े हैं.

उन्होंने कहा स्वास्थ्य स्वयं एक सम्पदा है. स्थानीय क्षेत्र से कुश्ती और दूसरे खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ी निकले हैं. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी खिलाड़ियों का सम्मान करती है. समाजवादी सरकार में खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत करने के अलावा प्रदेश के सर्वोच्च सम्मान यशभारती से भी सम्मानित किया गया.

लखनऊ: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की 33वीं पुण्यतिथि बुधवार को सादगी से मनाई गई. इस मौके पर लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इस मौेके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर स्वतंत्रता सेनानी और ओजस्वी वक्ता के साथ सामाजिक परिवर्तन के लिए सतत संघर्ष करने वाले नायक भी थे. वे समाजवाद के प्रति आजीवन निष्ठावान रहे. अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए भी उन्हें जाना जाता है. वे एक बार उपमुख्यमंत्री, दो बार मुख्यमंत्री तथा दशकों तक विधायक रहे. बिहार में वे विपक्ष के नेता भी रहे. समाजवादी पार्टी उनके रास्ते पर चलने के लिए संकल्पित है. सार्वजनिक और निजी जीवन दोनों में आचरण के ऊंचे मानदण्ड का पालन करने के लिए उन्हें जननायक की उपाधि मिली.

अखिलेश ने खिलाड़ियों को दी बधाई
जिला पंचायत बागपत की प्रथम अध्यक्ष स्व. शकुन यादव की स्मृति में उनके पुत्र अभयवीर यादव ने ‘शकुन यादव फाउण्डेशन‘ और समाजवादी अखिलेश स्पोर्ट्स एकेडमी (SASA) के नेतृत्व में समाजवादी स्पोर्ट्स लीग का आयोजन बागपत के बालोनी में श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में 6 फरवरी से 17 तक तक सम्पन्न हुआ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ से स्पोर्ट्स रैली को वर्चुअल सम्बोधित किया. उन्होंने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए नमन किया. उन्होंने स्पोर्ट्स लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को धन्यवाद तथा बधाई दी. उन्होंने कहा बालेनी से उनका पुराना परिचय है.यहां खिलाड़ी किसान भी हैं, खेती-गांव से जुड़े हैं.

उन्होंने कहा स्वास्थ्य स्वयं एक सम्पदा है. स्थानीय क्षेत्र से कुश्ती और दूसरे खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ी निकले हैं. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी खिलाड़ियों का सम्मान करती है. समाजवादी सरकार में खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत करने के अलावा प्रदेश के सर्वोच्च सम्मान यशभारती से भी सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.