लखनऊः संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी मुख्यालय सैकड़ों मोमबत्तियों के प्रकाश से जगमगा उठा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डॉ. आंबेडकर सहित डॉ. राममनोहर लोहिया और बी.पी. मण्डल को पुष्पांजलि अर्पित की. समाजवादी पार्टी कल प्रदेश के प्रत्येक जनपद में डॉ. भीम राव आंबेडकर की 130वीं जयंती पर 'संविधान रक्षा' दिवस मनाएगी.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान दोनों को कमजोर किया जा रहा है. बाबा साहेब ने देश में एकमत एक व्यक्ति का प्रावधान कर संविधान में अमीर-गरीब, महिला-पुरुष सबको एक समान अधिकार दिए. उन्होंने पिछड़ों, अनुसूचित जातियों-जनजातियों को आरक्षण का लाभ दिया. भाजपा संविधान में वर्णित उद्देशिका की उपेक्षा कर रही है. वह समाज को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रही है. डॉ. लोहिया और डॉ. आंबेडकर के बीच एक साथ मिलकर राजनीति करने का प्रसंग बना था. उससे दलित राजनीति का मुख्यधारा और समाजवादी विधारधारा से जुड़ने का मार्ग प्रशस्त होता और एक बड़ी ताकत बनती. परन्तु असमय बाबा साहेब के निधन से वह एकता नहीं हो सकी.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, ऑफिस के अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में मचा है हाहाकार
अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है. सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. कोरोना पर नियंत्रण का झूठा ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार को जवाब देना होगा कि उसने लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ क्यों किया. टीका, टेस्ट, डॉक्टर, बेड, एम्बूलेंस सबकी कमी है और टेस्ट रिपोर्ट समय से न मिलने से गम्भीर रूप से बीमार इलाज के लिए सड़कों पर तड़प रहे हैं. दवाइयों की काला बाजारी पर रुक नहीं रही. खुद सरकार के एक मंत्री ने चिट्ठी लिख कर कोरोना अवधि में बदइंतजामी के हालात बयान किए हैं.
आपदा में राजनीति और भ्रष्टाचार के अवसर तलाश रही भाजपा
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के आपदा में भी राजनीति और भ्रष्टाचार के अवसर तलाशने की वजह से ही आज प्रदेश में कोरोना महामारी नियंत्रण से बाहर हो गया है. उत्सव में डूबी सरकार का बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान नहीं दिया गया. राजधानी लखनऊ जलती चिताओं का शहर बन गया है. इन बिगड़े हालात में भी मुख्यमंत्री स्टार प्रचारक बने घूम रहे हैं. वे अपने पद की गरिमा और संविधान की ली गई शपथ को याद रखना चाहिए.