ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में एक लाख किसानों ने कर ली आत्महत्या - अखिलेश यादव न्यूज

अखिलेश यादव ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 10:40 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक को सम्बोधित किया. बैठक में उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों के अधिवक्ता सम्मिलित हुए. इस सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है देश भर में एक लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं.



अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश और देश की जनता परिवर्तन चाहती है. भाजपा सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग परेशान है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बदलाव होना तय है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज जागरूक और प्रभावशाली है. वह समाज और आम जनता की समस्याओं को समझता है. अधिवक्ता समाज समाजवादी पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और अपने एजेण्डे को आम जनता तक पहुंचाने में कामयाब हो गया तो परिवर्तन तय है.


अखिलेश यादव ने कहा है कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से देश में एक लाख से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं. सीमा पर लगातार जवान शहीद हो रहे हैं. भाजपा सरकार में न सीमाएं सुरक्षित है और न किसान और जवान सुरक्षित है. भाजपा की नोटबंदी की नीति पूरी तरह विफल रही. नोटबंदी से न आतंकवाद कम हुआ और न भ्रष्टाचार और महंगाई कम हुई.
शअखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा प्रधानों के बजट का पैसा काट कर विकसित भारत का झूठा सपना दिखा रही है. सिर्फ नारों से देश विकसित नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार को जब भी मौका मिला प्रदेश का विकास किया. अधिवक्ताओं के लिए काम किया. समाजवादी सरकार ने अधिवक्ताओं के चेम्बरों की व्यवस्था की. अधिवक्ताओं के हित में कई फैसले लियए गए. लखनऊ की नई हाईकोर्ट बिल्डिंग समाजवादी सरकार में बनी. हाईकोर्ट की भव्य बिल्डिंग की तारीफ सभी ने की. हाईकोर्ट बिल्डिंग के उद्घाटन के लिए आये तत्कालीन चीफ जस्टिस ने भी तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी बिल्डिंग और बैठने की जगह तो दिल्ली में भी नहीं है लेकिन आज भाजपा सरकार उसका मेंटीनेंस तक नहीं कर पा रही है.

बैठक में अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण कन्हैया पाल, प्रदेश अध्यक्ष श्री सिकन्दर यादव, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आईपी सिंह, प्रमुख महासचिव जितेन्द्र सिंह जीतू, अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव सरदार आलोक सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल मौजूद रहे. बैठक में तमिलनाडु समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष जी सतीश कुमार यादव, केरल समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष एडीसन थामस, गुलाब चंद्र विश्वकर्मा महाराष्ट्र, मलिया अमार कर्नाटक, राजेन्द्र यादव चण्डीगढ़, रविचंद्रा प्रदेश अध्यक्ष तेलंगाना, हैदर अब्बास, ममता सिंह यादव, शुभांगी द्विवेदी, मधुलिका यादव, देवीबख्स सिंह, शशि पाठक, सौरभ यादव, रामानंद यादव, सीपी सिंह, ललित, सिराज अहमद, धीरज यादव, रामशरण नागर आदि मौजूद थे.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक को सम्बोधित किया. बैठक में उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों के अधिवक्ता सम्मिलित हुए. इस सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है देश भर में एक लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं.



अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश और देश की जनता परिवर्तन चाहती है. भाजपा सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग परेशान है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बदलाव होना तय है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज जागरूक और प्रभावशाली है. वह समाज और आम जनता की समस्याओं को समझता है. अधिवक्ता समाज समाजवादी पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और अपने एजेण्डे को आम जनता तक पहुंचाने में कामयाब हो गया तो परिवर्तन तय है.


अखिलेश यादव ने कहा है कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से देश में एक लाख से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं. सीमा पर लगातार जवान शहीद हो रहे हैं. भाजपा सरकार में न सीमाएं सुरक्षित है और न किसान और जवान सुरक्षित है. भाजपा की नोटबंदी की नीति पूरी तरह विफल रही. नोटबंदी से न आतंकवाद कम हुआ और न भ्रष्टाचार और महंगाई कम हुई.
शअखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा प्रधानों के बजट का पैसा काट कर विकसित भारत का झूठा सपना दिखा रही है. सिर्फ नारों से देश विकसित नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार को जब भी मौका मिला प्रदेश का विकास किया. अधिवक्ताओं के लिए काम किया. समाजवादी सरकार ने अधिवक्ताओं के चेम्बरों की व्यवस्था की. अधिवक्ताओं के हित में कई फैसले लियए गए. लखनऊ की नई हाईकोर्ट बिल्डिंग समाजवादी सरकार में बनी. हाईकोर्ट की भव्य बिल्डिंग की तारीफ सभी ने की. हाईकोर्ट बिल्डिंग के उद्घाटन के लिए आये तत्कालीन चीफ जस्टिस ने भी तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी बिल्डिंग और बैठने की जगह तो दिल्ली में भी नहीं है लेकिन आज भाजपा सरकार उसका मेंटीनेंस तक नहीं कर पा रही है.

बैठक में अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण कन्हैया पाल, प्रदेश अध्यक्ष श्री सिकन्दर यादव, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आईपी सिंह, प्रमुख महासचिव जितेन्द्र सिंह जीतू, अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव सरदार आलोक सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल मौजूद रहे. बैठक में तमिलनाडु समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष जी सतीश कुमार यादव, केरल समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष एडीसन थामस, गुलाब चंद्र विश्वकर्मा महाराष्ट्र, मलिया अमार कर्नाटक, राजेन्द्र यादव चण्डीगढ़, रविचंद्रा प्रदेश अध्यक्ष तेलंगाना, हैदर अब्बास, ममता सिंह यादव, शुभांगी द्विवेदी, मधुलिका यादव, देवीबख्स सिंह, शशि पाठक, सौरभ यादव, रामानंद यादव, सीपी सिंह, ललित, सिराज अहमद, धीरज यादव, रामशरण नागर आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में लहराएगा अहमदाबाद का 44 फीट का ध्वजस्तंभ, 5500 किलोग्राम वजन है

ये भी पढ़ेंः 'सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे', सबसे पहले शाहजहांपुर में गूंजा था ये नारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.