ETV Bharat / state

अपने घोटाले व भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए विपक्षी नेताओं को फंसा रही बीजेपी: अखिलेश यादव - लखनऊ की ताजा खबर

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने राज में सिर्फ और सिर्फ घोटाले किए हैं. अब उन्हें छुपाने के लिए वह लगातार विपक्षियों के नेताओं की छवि को खराब करने मे जुटी हुई है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 8:40 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को बीजेपी सरकार जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार और नाकामी छुपाने और विपक्षी दलों के नेताओं की छवि को खराब और बदनाम करने के लिए ईडी और सीबीआई को हथियार बना लिया है. भाजपा सरकार के राज में शहरों में बिल्कुल सफाई नहीं हो रही है. जिसके चलते कूड़ा भरा हुआ हैं. इतने वर्ष सरकार चलाने के बाद भाजपा नगरों के सीवर सिस्टम को ठीक नहीं कर पाई. नालों में गन्दगी भरी पड़ी है. नदियां साफ नहीं हुई है. गंगा में नाले गिर रहे है. वह साफ नहीं हुए. हाउस टैक्स, वाटर टैक्स बढ़ा दिया गया है. सरकार आम जनता से बिजली बिल महंगा ले रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. भाजपा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. शहरों में सड़के खराब और टूटी हुई हैं. शहरों में हाउस टैक्स और वाटर टैक्स बढ़ा दिया गया है. भाजपा ने लोगों को स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया था. लेकिन शहरों में सांड घूम रहें है. लेकिन अब जनता नगर निगम चुनाव में भाजपा को महंगाई, बेरोजगारी और अव्यवस्था का जवाब देगी. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. भाजपा की सरकार में वाराणसी में वीवीआईपी संसदीय क्षेत्र में 25000 अवैध निर्माण किए गए है, जिनमें अधिकांश भाजपा के प्रश्रय प्राप्त लोगों की संलिप्तता है. जनता देख रही है कि अपराध के प्रति भाजपा की झूठी टॉलरेंस है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा से भी ज्यादा मजबूत तैयारी करने में जुटे हैं. देश में संविधान को बचाने की लड़ाई सबको मिलकर लडनी होगी. उन्होंने जनता को एकजुट करने पर जोर दिया और कहा कि संविधान बचाने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने होंगे.

यह भी पढ़ें- UP schools : स्कूलों की कैंटीन में चिप्स, नूडल्स समेत सभी फास्ट फूड की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को बीजेपी सरकार जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार और नाकामी छुपाने और विपक्षी दलों के नेताओं की छवि को खराब और बदनाम करने के लिए ईडी और सीबीआई को हथियार बना लिया है. भाजपा सरकार के राज में शहरों में बिल्कुल सफाई नहीं हो रही है. जिसके चलते कूड़ा भरा हुआ हैं. इतने वर्ष सरकार चलाने के बाद भाजपा नगरों के सीवर सिस्टम को ठीक नहीं कर पाई. नालों में गन्दगी भरी पड़ी है. नदियां साफ नहीं हुई है. गंगा में नाले गिर रहे है. वह साफ नहीं हुए. हाउस टैक्स, वाटर टैक्स बढ़ा दिया गया है. सरकार आम जनता से बिजली बिल महंगा ले रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. भाजपा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. शहरों में सड़के खराब और टूटी हुई हैं. शहरों में हाउस टैक्स और वाटर टैक्स बढ़ा दिया गया है. भाजपा ने लोगों को स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया था. लेकिन शहरों में सांड घूम रहें है. लेकिन अब जनता नगर निगम चुनाव में भाजपा को महंगाई, बेरोजगारी और अव्यवस्था का जवाब देगी. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. भाजपा की सरकार में वाराणसी में वीवीआईपी संसदीय क्षेत्र में 25000 अवैध निर्माण किए गए है, जिनमें अधिकांश भाजपा के प्रश्रय प्राप्त लोगों की संलिप्तता है. जनता देख रही है कि अपराध के प्रति भाजपा की झूठी टॉलरेंस है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा से भी ज्यादा मजबूत तैयारी करने में जुटे हैं. देश में संविधान को बचाने की लड़ाई सबको मिलकर लडनी होगी. उन्होंने जनता को एकजुट करने पर जोर दिया और कहा कि संविधान बचाने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने होंगे.

यह भी पढ़ें- UP schools : स्कूलों की कैंटीन में चिप्स, नूडल्स समेत सभी फास्ट फूड की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.