लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार 4 वर्षों से प्रदेश की जनता को धोखा दे रही है. हद तो तब हो गई जब प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी पर विजय हासिल करने के लिए बधाई दे डाली.
शहर से लेकर गांव तक अफरा-तफरी का माहौल
अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में लगातार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है, प्रदेश में हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. प्रशासनिक अधिकारियों में तालमेल न होने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इलाज और जांच के आंकड़ों में खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं. यह बदहाली सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि गांव में भी है. गांव के पीड़ितों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है.
यह भी पढ़ें-शिवपाल यादव ने लिखा सीएम योगी को पत्र, सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान को बताया उपेक्षा का शिकार
स्वास्थ्य सेवाओं को बदले की भावना से किया बर्बाद
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने बदले की भावना से समाजवादी सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद कर दिया. मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाली 108 और 102 एंबुलेंस चालू की गई थी, इनसे काम चलाने की अब भाजपा की मजबूरी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 4 साल के कार्यकाल में ऐसी व्यवस्था का निर्माण किया, जिसमें न जीवित की जान बच पा रही है और न श्मशान में भी अंत्येष्टि हो पा रही है. भाजपा सरकार और उनके मुख्यमंत्री की प्राथमिकता सत्ता पाना और चुनाव जीतना भर रह गया है.