लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि न किसान की आय दोगुनी हुई और न गंगा साफ हुई, न अर्थव्यवस्था में सुधार लाए, न काला धन वापस आया, नौकरियां और न ही बेटियों को बचा पाए. मैंने पहले कहा था इनकी राजनीति ध्यान हटाने और समाज बांटने की है. सिटिजनशिप बिल भारत के साथ संविधान का भी अपमान है.
-
ना किसान की आय दुगनी हुई
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ना गंगा साफ़ हुई
ना अर्थव्यवस्था में सुधार लाए
ना काला धन वापस लाए
ना नौकरियाँ लाए
ना बेटियों को बचा पाए
ना विकास कर पाए
मैंने पहले कहा था: इनकी राजनीति ध्यान हटाने और समाज बाँटने की है. #CitizenshipBill भारत का और संविधान का अपमान है।
">ना किसान की आय दुगनी हुई
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 9, 2019
ना गंगा साफ़ हुई
ना अर्थव्यवस्था में सुधार लाए
ना काला धन वापस लाए
ना नौकरियाँ लाए
ना बेटियों को बचा पाए
ना विकास कर पाए
मैंने पहले कहा था: इनकी राजनीति ध्यान हटाने और समाज बाँटने की है. #CitizenshipBill भारत का और संविधान का अपमान है।ना किसान की आय दुगनी हुई
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 9, 2019
ना गंगा साफ़ हुई
ना अर्थव्यवस्था में सुधार लाए
ना काला धन वापस लाए
ना नौकरियाँ लाए
ना बेटियों को बचा पाए
ना विकास कर पाए
मैंने पहले कहा था: इनकी राजनीति ध्यान हटाने और समाज बाँटने की है. #CitizenshipBill भारत का और संविधान का अपमान है।
जानें ट्वीट कर क्या कहा अखिलेश यादव ने-
- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया.
- ट्वीट कर अखिलेश यादव ने संसद में पेश होने वाले सिटिजनशिप बिल पर सवाल खड़े किए हैं.
- संसद में पेश होने वाले सिटिजनशिप बिल को भारत का और संविधान का अपमान है.
- साथ ही कहा कि न किसान की आय दोगुनी हुई और न गंगा साफ हुई, न अर्थव्यवस्था में सुधार ला पाए हैं.
- उत्तर प्रदेश में नौकरियां नहीं है और न ही बेटियों को सरकार बचा पा रही है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया डिलीट-
पहले अखिलेश यादव ने 'संविधान' की जगह 'सामविधान' शब्द ट्वीट किया था. जिसके बाद उन्हें 3 मिनट के अंदर ही यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने नए सिरे से ट्वीट कर केंद्र सरकार पर सिटिजनशिप बिल को लेकर हमला बोला