लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व रेलमंत्री एवं फिजी में उच्चायुक्त रहे अजय सिंह चाहर के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. अजय सिंह चाहर का मंगलवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था.
अजय सिंह चाहार का राजनीतिक कैरियर
अजय सिंह चाहर वर्ष 1986 से 1989 तक उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे और 1989 में जनता दल से आगरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए. वीपी सिंह की सरकार में वह रेलमंत्री पद पर रहे. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के कहने पर वर्ष 1980 के दशक में अपनी नौकरी छोड़कर उन्होंने किसान ट्रस्ट का काम भी संभाला और ‘असली भारत‘ पत्रिका के सम्पादक रहे.
अजय सिंह चाहर फिजी और टोंगा में भारत के राजदूत भी रहे. अजय सिंह चाहर के पिता कैप्टन भगवान सिंह चाहर भी फिजी और टोंगा में भारत के राजदूत थे. कैप्टन साहब बुलन्दशहर के डीएम भी थे. वे विधानसभा फतेहपुर सीकरी आगरा के गांव जैगारा तहसील किरावली निवासी थे. पिता -पुत्र दोनों ने चाहरवाटी का नाम रोशन किया था.
अखिलेश यादव ने व्यक्त की शोक संवेदना
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानपरिषद सदस्य रमेश मिश्रा के पिता कुंवर बहादुर मिश्रा और देहरादून (उत्तराखण्ड) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष गुलफाम अली की माता के निधन पर भी गहरा शोक जताते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.