लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा राज में जनता के पैसों की खुलकर बर्बादी हो रही है. भ्रष्टाचार को खुली छूट मिली है. स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह बदहाल है. उत्तर प्रदेश में साढ़े पांच साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने खुद तो जनता के हित में कुछ किया नहीं, बल्कि समाजवादी सरकार में जो अच्छे काम हुए थे उन्हें बर्बाद करने को ही अपनी उपलब्धि मान लिया है.
सपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बेहद शर्मनाक है. स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग में पिछले पांच वर्षों से चल रही अव्यवस्थाओं पर शर्मिंदा होते रहते हैं. सरकारी अस्पतालों में कहीं ठेले पर मरीज जा रहे हैं तो कहीं सड़क पर टेम्पो में प्रसव हो रहा है. एम्बुलेंस नहीं मिली तो कन्नौज में 100 बेड के अस्पताल में गर्भवती को इलाज नहीं मिला. पहले उसे 50 किलोमीटर दूर अस्पताल रेफर किया गया, वहां से भी भगाया गया तो टेम्पो में बच्चे का जन्म हुआ.
अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर में स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला अस्पताल को वसूली का अड्डा बना दिया है. ऑपरेशन थियेटर से निकलने के बाद मरीज के परिजनों से स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा रुपए मांगने का वीडियो वायरल हुआ है. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में प्रसूताओं के लिए एम्बुलेंस सेवा 102 और सड़क दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा की व्यवस्था की गई थी, जिसे भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया. महिला अपराध रोकने के लिए 1090 और अपराध नियंत्रण के लिए डायल 100 विश्वस्तरीय सेवा की गई थी, जिसे भाजपा सरकार ने 112 करके बर्बाद कर दिया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों के लिए नई उन्नत किस्म की मशीने नहीं खरीदी जा रही है. पुरानी मशीने धूल खा रही है. पैरामेडिकल स्टाफ की कमी से आवश्यक जांचें भी समय से नहीं हो रही है. भाजपा की डबल इंजन सरकार में मरीजों को दवा, इलाज तक नहीं मिल पा रहा है. जनता अब भाजपा की डबल इंजन सरकार से ऊब चुकी है.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने सपा को मजबूत करने की बनाई नई रणनीति, किया ये बड़ा फैसला