लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजम खां के समर्थन में आंदोलन करने के लिए रामपुर के लिए रवाना हो गए हैं. अखिलेश यादव अपने विक्रमादित्य स्थित आवास से सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना हुए हैं.
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले बरेली जाएंगे और फिर रामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
- सपा ने आजम खां के समर्थन में संघर्ष करने का एलान किया था और उसी के क्रम में अखिलेश यादव आज रामपुर जा रहे हैं.
बता दें कि सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खां के खिलाफ रामपुर जिला प्रशासन के द्वारा जमीन कब्जाने और कई तरह के आरोपों के चलते मुकदमे दर्ज हुए हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने आजम खां के समर्थन में संघर्ष करने का एलान किया था. सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामपुर में आजम खां के समर्थन में संघर्ष का एलान किया था और कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया था.