लखनऊः समाजवादी पार्टी ने रविवार को जयप्रकाश नारायण की 118वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान जेपी इंटरनेशनल सेंटर में स्थापित जयप्रकाश नरायण की प्रतिमा पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने माल्यार्पण किया. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी जयप्रकाश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया गया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण देश के नवनिर्माण के लिए संपूर्ण क्रांति की अलख जगाने वाले स्वतंत्रता सेनानी एवं भारतीय राजनीति के युग पुरुष थे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में मजबूत नहीं मजबूर सरकार है. हर मोर्चे पर यह विफल है. समाजवादी सरकार के समय हुए विकास कार्यों से भाजपा चिढ़ी हुई है. लोकनायक जेपी अंतर्राष्ट्रीय केंद्र की उपेक्षा से क्या संकेत मिलता है? प्रदेश के भव्य स्थलों में से एक यह केंद्र भाजपा सरकार की आंखों में खटक रहा है. इसीलिए उसको बर्बाद किया जा रहा है. पत्थर टूटने लगे हैं और संग्रहालय बंद पड़ा है. समाजवादी सरकार के समय जो थोड़ा काम रह गया था उसके लिए भाजपा सरकार बजट नहीं दे रही है. इससे साफ है कि भाजपा सरकार और इसके नेतृत्व की मानसिकता कितनी निम्न स्तरीय है.
'सरकार की मंशा सेंटर औने-पौने दाम में बेचने की'
भाजपा प्रदेश को विकास के नहीं विनाश के रास्ते पर ले जाना चाहती है. सपा नेता ने कहा कि चूंकि भाजपा नेतृत्व का स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं था. इसलिए उन्हें जेपी सेंटर का महत्त्व और आवश्यकता का क्या अंदाजा हो सकता है? यह सेंटर लोकतंत्र की प्राण प्रतिष्ठा का मंदिर होता है, जहां भारत के गौरवशाली अतीत के साथ समाजवादी विचारधारा का भी इतिहास अंकित किया गया है. उच्चस्तरीय विमर्श और शोध के लिए यह केंद्र अत्यंत उपयोगी है, लेकिन भाजपा ने अपनी कृतघ्नता में इसे खंडहर बना दिया है और अब उसकी मंशा औने-पौने दाम में बेचकर लोकतंत्र रक्षक सेनानी की निशानी भी मिटा देने की है.
'लोकलाज का सीखना होगा आचरण'
अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता को संविधान की परिधि में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए. सत्ता के बल पर जनता का अपमान करने और विपक्ष के प्रति रागद्वेष की भावना से लोकतंत्र आहत होता है. सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग विपक्ष को अपमानित करेंगे तो लोकतंत्र का सम्मान कैसे बचेगा? विपक्ष पर डीएनए जैसे अप्रासंगिक आरोप लगने से विपक्ष कमजोर नहीं होगा. कहा कि लोकतंत्र सत्ता के लिए नहीं जनता के भले के लिए होता है. शासन चलाने के लिए लोकलाज का आचरण करना सीखना चाहिए. वहीं सिविल अस्पताल में युवा नेता दीपक रंजन के नेतृत्व में 60 युवाओं ने रक्तदान किया.