लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि अगर प्रदेश में आपको रहना है तो अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी. उन्होंने कहा कि यहां पुलिस किसी की भी हत्या कर सकती है. प्रदेश में किसी की भी हत्या हो सकती है.
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में हत्या या तो पुलिस कर देगी या लूट के बहाने कोई न कोई हत्या कर देगा. उन्होंने कहा कि सुना है बरेली में पुलिस के एक अधिकारी को पुलिस के घर के बाहर ही लूट लिया गया. बुंदेलखंड से खबर आई है कि रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई. प्रयागराज में पुलिस ने पीट-पीटकर एक की जान ले ली.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी-अभी तो मुख्यमंत्री नवरात्र का व्रत खत्म करके आए हैं. सीएम ने गोरखपुर में व्रत खत्म किया है और बताओ जेल में कैसा तांडव हुआ. मुख्यमंत्री रहते रहे तो क्या उनकी जानकारी में नहीं था? आखिरकार क्या नाराजगी है जेल के अंदर? अखिलेश यादव ने कहा कि वहीं पर एक निषाद समाज के नौजवान को इतना मारा अगर हम आपको तस्वीर दिखा दें, उसके जब कपड़े उतारे गए तब दिखाई दिया कि कितनी निर्ममता से उसे पीटा गया है. मुख्यमंत्री को आगे आकर बताना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक है? मुख्यमंत्री ने जहां पर नवरात्र का व्रत रखा है, वहीं जेल में 8 घंटे जमकर मारपीट हुई. सुनने में आया है कि जेल के सभी अधिकारी उसमें शामिल हो गए हैं और उनकी भी पिटाई हो गई है, यह अन्याय हो रहा है जेल के अंदर.
पुष्पेंद्र यादव की मौत पर बोले अखिलेश यादव
कुलदीप सिंह सेंगर पर मुकदमा हटाए जाने के सवाल पर सपा मुखिया ने कहा कि पूरी खबर यह है कि अभी उन्हें जेल के अंदर ही रहना पड़ेगा. झांसी मामले पर अखिलेश ने कहा कि आप खुद सोचिए कि पुष्पेंद्र यादव कहां मारा गया और उसका एनकाउंटर कहां दिखाया गया. लूटी हुई गाड़ी पर भी ब्लड है तो पुलिस और सरकार को यह बताना चाहिए कि आखिर पुष्पेंद्र की मृत्यु कहां हुई थी. लूटी हुई गाड़ी में या गाड़ी में बैठ करके मरने के बाद वह गाड़ी चला कर के ले गया था. जिंदा होते हुए उसका एनकाउंटर हुआ या फिर मरने के बाद, यह कहानी तो पुलिस ही बताएगी.