ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा, साजिशें रचकर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रही है भाजपा - वाल्मीकि जयंती

यूपी की राजधानी लखनऊ में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एकत्र कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा साजिशें रचकर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रही है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 10:56 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा चालाकी से भरी ऐसी पार्टी है जो साजिशें रचकर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाती है. संवैधानिक संस्थाओं को अपनी राजनीति के स्वार्थ में कमजोर करती है. अखिलेश यादव ने कहा कि इससे सावधान रहना है. इससे जनतांत्रिक मूल्यों को भी खतरा है. 2022 में जो चुनाव होने जा रहे हैं उसमें जनता के मौलिक अधिकारों को बचाने के लिए मजबूती से लड़ाई लड़नी होगी. ये बातें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एकत्र कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहीं.

महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि वैदिक काल के महान ऋषियों में थे. वे संस्कृत भाषा के आदिकवि तथा महान काव्य ‘रामायण‘ के रचयिता के रूप में प्रसिद्ध हैं. उन्होंने कहा वाल्मीकि समाज का राष्ट्रीय विकास में योगदान प्रशंसनीय है. हमें संकल्प लेना होगा कि इस समाज का सम्मान बढ़ाना है. उन्हें राजनीति की मुख्यधारा में स्थान दिलाना है.समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. अखिलेश यादव ने आश्वस्त किया कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर वाल्मीकि समाज के साथ हो रहा अन्याय समाप्त होगा और उसे सभी वैधानिक अधिकार प्राप्त होंगे.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव


उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ-फरेब के अलावा कोई सिद्धांत नहीं जानती है. अपने स्वार्थ के लिए राजनीति को प्रदूषित करने में उसे तनिक भी संकोच नहीं होता. कुशीनगर के एयरपोर्ट का उद्घाटन भी एक और तमाशा है. कुशीनगर एयरपोर्ट समाजवादी सरकार की देन है, भाजपा श्रेय लेने का चुनावी खेल, खेल रही है. समाजवादी पार्टी की सरकार ने केन्द्र को प्रस्ताव भेजा,सन 2016 में 207 करोड़ का बजट जारी किया. वोट हथियाने के मकसद से बनने के एक साल बाद यह उद्घाटन हो रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नाम बदलने, रंग बदलने और झूठे दावे करने में सबको पीछे छोड़ गई है, जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने नहीं लगाई, तब भी फीता काटने और अपने नाम की पट्टी लगाने पहुंच गए हैं. चेचावनी देते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपाई जान लें उनका भंडाफोड़ हो चुका है. उन्होंने कहा कि चित्रकूट, मेरठ, आजमगढ़, सैफई, कुशीनगर और मुरादाबाद आदि में हवाई अड्डा बनाने और उनके विस्तार का काम समाजवादी सरकार में ही हुआ था. उनके काम को नकारने का कुप्रयास वे कर रहे हैं. प्रदेश के विकास में जिनका एक धेले का योगदान नहीं है. वास्तव में, भाजपा कितना भी झूठ बोले, अब जनता पर उसका कोई असर होने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में नाईट कर्फ्यू खत्म, कोरोना के हैं इतने मामले

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा चालाकी से भरी ऐसी पार्टी है जो साजिशें रचकर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाती है. संवैधानिक संस्थाओं को अपनी राजनीति के स्वार्थ में कमजोर करती है. अखिलेश यादव ने कहा कि इससे सावधान रहना है. इससे जनतांत्रिक मूल्यों को भी खतरा है. 2022 में जो चुनाव होने जा रहे हैं उसमें जनता के मौलिक अधिकारों को बचाने के लिए मजबूती से लड़ाई लड़नी होगी. ये बातें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एकत्र कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहीं.

महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि वैदिक काल के महान ऋषियों में थे. वे संस्कृत भाषा के आदिकवि तथा महान काव्य ‘रामायण‘ के रचयिता के रूप में प्रसिद्ध हैं. उन्होंने कहा वाल्मीकि समाज का राष्ट्रीय विकास में योगदान प्रशंसनीय है. हमें संकल्प लेना होगा कि इस समाज का सम्मान बढ़ाना है. उन्हें राजनीति की मुख्यधारा में स्थान दिलाना है.समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. अखिलेश यादव ने आश्वस्त किया कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर वाल्मीकि समाज के साथ हो रहा अन्याय समाप्त होगा और उसे सभी वैधानिक अधिकार प्राप्त होंगे.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव


उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ-फरेब के अलावा कोई सिद्धांत नहीं जानती है. अपने स्वार्थ के लिए राजनीति को प्रदूषित करने में उसे तनिक भी संकोच नहीं होता. कुशीनगर के एयरपोर्ट का उद्घाटन भी एक और तमाशा है. कुशीनगर एयरपोर्ट समाजवादी सरकार की देन है, भाजपा श्रेय लेने का चुनावी खेल, खेल रही है. समाजवादी पार्टी की सरकार ने केन्द्र को प्रस्ताव भेजा,सन 2016 में 207 करोड़ का बजट जारी किया. वोट हथियाने के मकसद से बनने के एक साल बाद यह उद्घाटन हो रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नाम बदलने, रंग बदलने और झूठे दावे करने में सबको पीछे छोड़ गई है, जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने नहीं लगाई, तब भी फीता काटने और अपने नाम की पट्टी लगाने पहुंच गए हैं. चेचावनी देते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपाई जान लें उनका भंडाफोड़ हो चुका है. उन्होंने कहा कि चित्रकूट, मेरठ, आजमगढ़, सैफई, कुशीनगर और मुरादाबाद आदि में हवाई अड्डा बनाने और उनके विस्तार का काम समाजवादी सरकार में ही हुआ था. उनके काम को नकारने का कुप्रयास वे कर रहे हैं. प्रदेश के विकास में जिनका एक धेले का योगदान नहीं है. वास्तव में, भाजपा कितना भी झूठ बोले, अब जनता पर उसका कोई असर होने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में नाईट कर्फ्यू खत्म, कोरोना के हैं इतने मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.