लखनऊ: सपा सरकार में नौकरियों में वसूली के आरोप पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर वह (सीएम योगी) अपने खानदान के पास वापस चले जाएं तो प्रदेश सुधर जाएगा. बीजेपी सरकार को अपनी उपलब्धियों को बताने का काम करना चाहिए. सवाल पूछने पर सरकार जेल भेज रही है. अखिलेश यादव ने पूछा कि सरकार बताए अब तक कौन-कौन से काम किए गए हैं. अभी तक गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ है.
चुनाव आयोग पर अखिलेश हमलावर
अखिलेश यादव ने कहा कि मतदाता सूची के प्रकाशन में लापरवाही हो रही है. 21 लाख 56 हजार 262 नए मतदाता जोड़े गए हैं. वहीं, 16 लाख 42 हजार 756 काटे गए हैं. इस बार चुनाव आयोग दबाव में सूची का प्रकाशन नहीं कर रहा है. आयोग में इसकी शिकायत की है. समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग के खिलाफ भी धरना देगी.
लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची राजनीतिक दलों को दी गई थी, लेकिन इस बार क्यों नहीं दी जा रही है. चुनाव आयोग के खिलाफ भी धरना देना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं रहेंगे. चुनाव आयोग में जो भी अधिकारी गए हैं वह यूपी से गए हैं. चुनाव आयोग से हमें निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हैं.
बीजेपी सरकार पर हमला
अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाने का काम किया था, लेकिन आज ये सरकार उसे अपना बता रही है. आज जनता सिलेंडर भराने में परेशान हो रही है. मंहगाई से हर कोई परेशान है, लेकिन प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. हमारे विधायक धरने पर हैं. हमारी उनसे अपील है कि जो सरकार गूंगी बहरी है. उसके खिलाफ धरने का मतलब नहीं है. स्वस्थ होइए और सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हो जाइए.
सपा अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज के एमएलसी ने इत्र बनाया है जो समाजवादी पार्टी की सुगंध को हर जगह पहुंचाएगी. बीजेपी सिर्फ रंग बदलने का काम करती है. आज प्रदेश के हालात बदतर हैं. किसानों ने आत्महत्या की है. व्यापारियों ने आत्महत्या की है. सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.
चाचा शिवपाल का होगा सम्मान
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो वादे भाजपा ने किए थे. वह पूरे नहीं किए. भाजपा ने भेदभाव की राजनीति की है. अपने सहयोगियों का भी सम्मान भाजपा नहीं करती है. समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि सभी छोटे दलों का सम्मान होगा. चाचा शिवपाल यादव से बात हुई है. फोन पर भी बात होती है. चाचा का पूरा सम्मान होगा. दीवाली पर सैफई गया था सभी बुजुर्गों से कहा हू कि सबका सम्मान होगा.
खजांची का मनाया जन्मदिन
इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 5 साल पहले देश में हुई नोटबंदी के दौरान पैदा होने वाले बच्चे खजांची नाथ का आज लखनऊ में जन्मदिन मनाया. खजांची नाथ का जन्म साल 2016 में नोटबंदी के दौरान बैंक में लगी लाइन के बीच हुआ था.
अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी के अवसर पर बैंक में खजांची का जन्म हुआ था. उस दौरान उसकी मां को तकलीफ हुई होगी. अभी तक समाजवादी पार्टी के अलावा किसी ने भी इसके सहयोग के लिए आगे नहीं आए. जिस पार्टी ने नोटबंदी की वो भी इस बच्चे और परिवार की मदद के लिए आगे नहीं आए. नोटबंदी के कारण उसका जन्म हुआ था. बीजेपी को तो हर्ष के साथ कार्यक्रम करना चाहिए था.
बीजेपी नोटबंदी के फायदे तक नहीं बता रही है. कालाधन बढ़ा है. बीजेपी का भ्रष्टाचार बढ़ा है. यूपी में तो और भी भ्रष्टाचार बढ़ा है. बीजेपी कहती थी कि उसमें चिप लगी हुई है. बीजेपी को बताना चाहिए कि कितना फायदा हुआ है. जनता को परेशान करने के लिए तानाशाही करने का काम किया था. आज इतने साल बाद इसके फायदे बताने चाहिए. आज अर्थव्यवस्था के जो खराब हालात हैं वह भाजपा के गलत फैसले की वजह से है.
इसे भी पढे़ं- बदायूं में बोले सीएम योगी, उनके लिए खानदान था अहम, मेरे लिए सबकुछ हैं आप लोग