ETV Bharat / state

भाजपा राज में उत्तर प्रदेश 'हत्या प्रदेश' बनने की राह पर: अखिलेश यादव - कोरोना वायरस

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कारण उत्तर प्रदेश 'हत्या प्रदेश' बनने की राह पर है. अखिलेश ने कहा कि कोरोना काल में भी भाजपा सरकार में लूट, हत्या, बलात्कार, गांव-गांव तक झगड़े, लाठी-गोली का चलन है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 1:26 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव में पत्रकार की गोली मारकर हत्या किए जाने की निंदा करते हुए कहा है कि यूपी में माफियाराज है. भाजपा सरकार में पत्रकारों पर हमला आम बात है. पत्रकारिता की स्वतंत्रता भाजपा के कारण खतरे में है. भाजपा लोकतंत्र को भी आतंकित करना चाहती है. कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है. भाजपा सरकार के कारण उत्तर प्रदेश 'हत्या प्रदेश' बनने की राह पर है.

प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि कोरोना काल में भी भाजपा सरकार में लूट, हत्या, बलात्कार, गांव-गांव तक झगड़े, लाठी-गोली का चलन है. राज्य में अपराधों की बाढ़ आ गई है. प्रदेश अराजकता का शिकार है. भाजपा के सांसद और विधायक थानों पर हमला करते रहे हैं. उन्होंने कानून को हाथ में ले रखा है. अखिलेश यादव ने कहा कि चीन ने गलवान घाटी में हमारे सैनिकों की हत्या की. इससे सभी देशवासी आक्रोश में है. चीन को आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिए उसके आयातित सामान के इस्तेमाल से बचना चाहिए. चीनी उत्पाद का बहिष्कार होना चाहिए.

अखिलेश ने वीडियो कॉल पर की बात
उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर खून बहाने वाले वीरों को हमारा नमन है. अखिलेश यादव ने शनिवार को भी वीडियो काॅलिंग से प्रदेश के पार्टी नेताओं से सम्पर्क किया. आजमगढ़ में अखिलेश ने दीपक से सम्पर्क किया. दीपक ने बताया कि समाजवादी सरकार में पूर्वाचंल एक्सप्रेस-वे की योजना के माध्यम से पूर्वाचंल में विकास को बढ़ावा देने का बड़ा काम किया गया था. आज इस हाइवे का काम शिथिल पड़ गया है. समाजवादी सरकार के समय के प्लान में भी तब्दीली कर दी गई है.

आम के बागवान से जानी समस्या
फर्रुखाबाद के मन्नन खां की आम की बाग है. उन्होंने कहा कि इस बार घाटा आ गया है. आम बागवान अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आम की फसल की बिक्री पर निर्भर होते हैं. इस बार कई बार आंधी-वर्षा ओलावृष्टि से आम के बागों को बहुत नुकसान पहुंचा है. संतकबीर नगर के मनीष यादव ने बताया कि वे पार्टी संगठन की मजबूती में लगे हैं. जनता से निरन्तर सम्पर्क किया जा रहा है. समाजवादी सरकार के विकास कार्यों से जनता को अवगत करा रहे हैं. इसी जनपद के जयराम पाण्डेय से भी अखिलेश यादव ने बात की. इसके अलावा अजीम खां से भी सम्पर्क किया गया.

छोटे व्यापारियों की जानी परेशानी
आगरा के राजपाल यादव ने आरोप लगाया कि विकास का कार्य सिर्फ समाजवादी सरकार ने किया था. भाजपा सरकार ने तो आगरा को तबाह कर दिया है. नागरिक सुविधाएं अस्त-व्यस्त हैं. मंहगाई से जनता त्रस्त है. कानपुर में अभिमन्यु गुप्ता से अखिलेश यादव ने जब सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिकों की उन्होंने अपने साथियों के साथ लगातार मदद की. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष कि व्यापारियों, ठेला-पटरी वालों की आवाज उठाने के लिए प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सरकार छोटी इकाइयों की मदद नहीं कर रही है. छोटा धंधा करने वाले कारोबारी परेशान हैं.

भाजपा पर लगाया चीन के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने का आरोप
अखिलेश यादव को व्यापारियों ने बताया कि भाजपा की वर्चुअल रैली में चीनी विद्युत उपकरणों का खुलकर इस्तेमाल हो रहा है. चीन ने हमारे सैनिकों की हत्या कर दी. पूरे देश में इसके प्रति रोष है. भाजपा द्वारा चीन से आयातित इलेक्ट्रिॉनिक्स गुड्स का इस्तेमाल भारत की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है. अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि दुकान खुलने के पहले से ही व्यापारी नकदी के संकट से जूझ रहे हैं. लाॅकडाउन से पहले खरीदे गए माल के भुगतान के वादे बिक्री न होने के कारण पूरे नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते बैंक से चेक बाउंस हो रही है.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव में पत्रकार की गोली मारकर हत्या किए जाने की निंदा करते हुए कहा है कि यूपी में माफियाराज है. भाजपा सरकार में पत्रकारों पर हमला आम बात है. पत्रकारिता की स्वतंत्रता भाजपा के कारण खतरे में है. भाजपा लोकतंत्र को भी आतंकित करना चाहती है. कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है. भाजपा सरकार के कारण उत्तर प्रदेश 'हत्या प्रदेश' बनने की राह पर है.

प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि कोरोना काल में भी भाजपा सरकार में लूट, हत्या, बलात्कार, गांव-गांव तक झगड़े, लाठी-गोली का चलन है. राज्य में अपराधों की बाढ़ आ गई है. प्रदेश अराजकता का शिकार है. भाजपा के सांसद और विधायक थानों पर हमला करते रहे हैं. उन्होंने कानून को हाथ में ले रखा है. अखिलेश यादव ने कहा कि चीन ने गलवान घाटी में हमारे सैनिकों की हत्या की. इससे सभी देशवासी आक्रोश में है. चीन को आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिए उसके आयातित सामान के इस्तेमाल से बचना चाहिए. चीनी उत्पाद का बहिष्कार होना चाहिए.

अखिलेश ने वीडियो कॉल पर की बात
उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर खून बहाने वाले वीरों को हमारा नमन है. अखिलेश यादव ने शनिवार को भी वीडियो काॅलिंग से प्रदेश के पार्टी नेताओं से सम्पर्क किया. आजमगढ़ में अखिलेश ने दीपक से सम्पर्क किया. दीपक ने बताया कि समाजवादी सरकार में पूर्वाचंल एक्सप्रेस-वे की योजना के माध्यम से पूर्वाचंल में विकास को बढ़ावा देने का बड़ा काम किया गया था. आज इस हाइवे का काम शिथिल पड़ गया है. समाजवादी सरकार के समय के प्लान में भी तब्दीली कर दी गई है.

आम के बागवान से जानी समस्या
फर्रुखाबाद के मन्नन खां की आम की बाग है. उन्होंने कहा कि इस बार घाटा आ गया है. आम बागवान अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आम की फसल की बिक्री पर निर्भर होते हैं. इस बार कई बार आंधी-वर्षा ओलावृष्टि से आम के बागों को बहुत नुकसान पहुंचा है. संतकबीर नगर के मनीष यादव ने बताया कि वे पार्टी संगठन की मजबूती में लगे हैं. जनता से निरन्तर सम्पर्क किया जा रहा है. समाजवादी सरकार के विकास कार्यों से जनता को अवगत करा रहे हैं. इसी जनपद के जयराम पाण्डेय से भी अखिलेश यादव ने बात की. इसके अलावा अजीम खां से भी सम्पर्क किया गया.

छोटे व्यापारियों की जानी परेशानी
आगरा के राजपाल यादव ने आरोप लगाया कि विकास का कार्य सिर्फ समाजवादी सरकार ने किया था. भाजपा सरकार ने तो आगरा को तबाह कर दिया है. नागरिक सुविधाएं अस्त-व्यस्त हैं. मंहगाई से जनता त्रस्त है. कानपुर में अभिमन्यु गुप्ता से अखिलेश यादव ने जब सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिकों की उन्होंने अपने साथियों के साथ लगातार मदद की. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष कि व्यापारियों, ठेला-पटरी वालों की आवाज उठाने के लिए प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सरकार छोटी इकाइयों की मदद नहीं कर रही है. छोटा धंधा करने वाले कारोबारी परेशान हैं.

भाजपा पर लगाया चीन के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने का आरोप
अखिलेश यादव को व्यापारियों ने बताया कि भाजपा की वर्चुअल रैली में चीनी विद्युत उपकरणों का खुलकर इस्तेमाल हो रहा है. चीन ने हमारे सैनिकों की हत्या कर दी. पूरे देश में इसके प्रति रोष है. भाजपा द्वारा चीन से आयातित इलेक्ट्रिॉनिक्स गुड्स का इस्तेमाल भारत की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है. अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि दुकान खुलने के पहले से ही व्यापारी नकदी के संकट से जूझ रहे हैं. लाॅकडाउन से पहले खरीदे गए माल के भुगतान के वादे बिक्री न होने के कारण पूरे नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते बैंक से चेक बाउंस हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.