लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने की बात कही है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'इस रविवार, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं. आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा.'
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिए यह कहा है कि वह सोशल मीडिया छोड़ सकते हैं. उनके इस ट्वीट के बाद से हलचल मच गई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना नाम लिये तंज कसा है.
-
सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात... छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब... जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार... कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात... छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब... जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार... कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 2, 2020सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात... छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब... जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार... कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 2, 2020
अखिलेश यादव ने लिखा है कि 'सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात. छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब. जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार. कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार!'
हालांकि उनके इस ट्वीट के बाद उनके ट्वीट के जवाब में भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने उनपर आरोप लगाते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया है. वहीं अखिलेश यादव के समर्थकों ने गुजरात मॉडल और दिल्ली के दंगे का जिक्र करते हुए ट्विटर वार शुरू कर दिया है. पीएम के इस ट्वीट पर राहुल गांधी, सुरजेवाला सहित कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. हालांकि किसी अन्य नेता की विपक्षियों के इस हमले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने किया ट्वीट- सोशल मीडिया छोड़ने पर कर रहा हूं विचार, राहुल गांधी ने दिया ये जवाब