ETV Bharat / state

अटल बिहारी वाजपेई जन्मशती: हजारों मरीजों को इलाज और लखनऊ को मिली अरबों की सौगात - ATAL BIHARI VAJPAYEE

अटल स्वास्थ्य मेले में पहले दिन 8775 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया लाभ.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का 100वां जयंती समारोह.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का 100वां जयंती समारोह. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 9:38 AM IST

लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती से एक दिन पहले मंगलवार को उनकी कर्मभूमि को अरबों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. साथ ही बड़ी संख्या में लखनऊ के मरीजों को इलाज की सौगात भी मिली. बीजेपी यूपी वरिष्ठ नेता नीरज सिंह की ओर से दिलकुशा गार्डन में अटल आरोग्य मेला का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में अटल आरोग्य मेले में 8775 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया.

दो दिवसीय ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ का उद्घाटन लखनऊ के दिलकुशा लॉन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने स्वयं दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल और बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया. इस अवसर पर लखनऊ में 662 करोड़ रुपये की लागत से 181 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

भाजपा नेता नीरज सिंह के संयोजन में विगत 5 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहे स्वास्थ्य मेले में मंगलवार को पहले दिन 8775 पंजीकरण और टेस्ट हुए. साथ ही 113 अल्ट्रासाउंड किये गए. 361 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 128 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और ट्राई साइकिल वितरित की गईं. 10 लोगों ने ब्लड डोनेशन भी किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन और विचारधारा आज भी प्रेरणा के स्रोत हैं‌
रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "अटल जी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की पूरी दुनिया कायल थी.




इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी पांच बार लखनऊ से सांसद रहे. उन्होंने देश की राजनीति को अस्थिरता से स्थिरता की ओर अग्रसर किया और पं. दीनदयान उपाध्याय की अन्त्योदय परिकल्पना को साकार किया. उनके कार्यों की प्रेरणा से आज यह ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ गरीबों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है. सीएम योगी ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में 1998-99 में स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत हुई थी, जो बीच में बाधित हो गई थी. अब इस परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए पिछले पांच वर्षों से ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ का आयोजन नीरज सिंह के संयोजन में किया जा रहा है.




लखनऊ को मिली कई परियोजनाओं की सौगात

सीएम योगी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया. 256 करोड़ रुपये की लागत से 136 परियोजनाओं का उद्घाटन और 386 करोड़ रुपये की लागत की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी के जन्मशताब्दी वर्ष पर यह आयोजन उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और लखनऊवासियों को समर्पित है. लखनऊ का यह स्वास्थ्य मेला अटल जी की सोच और समर्पण का प्रतीक है, जो हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य और विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.



उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ में अटल जी के सपने को आगे बढ़ाने का कार्य रक्षा मंत्री जी कर रहे है. लखनऊ में रिंग रोड, अनगिनत ओवरब्रिज, अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल 3 एयरपोर्ट और गोमतीनगर रेलवे स्टेशन सहित अनेक विकास कार्य हुए हैं. लखनऊ में ब्रह्ममोस मिसाइल भी बनते देख रहें है जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का काम करेगी. कार्यक्रम संयोजक भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि अटल जी की जन्म शताब्दी पर विगत 5 वर्षों से आयोजित स्वास्थ्य मेला अटल जी को समर्पित है और उनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है.

यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती को यादगार बनाएगी भाजपा, लखनऊ में होंगे खास कार्यक्रम - FORMER PM ATAL BIHARI VAJPAYEE

यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह बोले- पत्रकार से शादी को तैयार थे अटल जी, बदले में मांगा था पूरा पाकिस्तान - LUCKNOW YUVA SANGAM 2024

लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती से एक दिन पहले मंगलवार को उनकी कर्मभूमि को अरबों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. साथ ही बड़ी संख्या में लखनऊ के मरीजों को इलाज की सौगात भी मिली. बीजेपी यूपी वरिष्ठ नेता नीरज सिंह की ओर से दिलकुशा गार्डन में अटल आरोग्य मेला का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में अटल आरोग्य मेले में 8775 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया.

दो दिवसीय ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ का उद्घाटन लखनऊ के दिलकुशा लॉन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने स्वयं दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल और बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया. इस अवसर पर लखनऊ में 662 करोड़ रुपये की लागत से 181 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

भाजपा नेता नीरज सिंह के संयोजन में विगत 5 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहे स्वास्थ्य मेले में मंगलवार को पहले दिन 8775 पंजीकरण और टेस्ट हुए. साथ ही 113 अल्ट्रासाउंड किये गए. 361 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 128 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और ट्राई साइकिल वितरित की गईं. 10 लोगों ने ब्लड डोनेशन भी किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन और विचारधारा आज भी प्रेरणा के स्रोत हैं‌
रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "अटल जी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की पूरी दुनिया कायल थी.




इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी पांच बार लखनऊ से सांसद रहे. उन्होंने देश की राजनीति को अस्थिरता से स्थिरता की ओर अग्रसर किया और पं. दीनदयान उपाध्याय की अन्त्योदय परिकल्पना को साकार किया. उनके कार्यों की प्रेरणा से आज यह ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ गरीबों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है. सीएम योगी ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में 1998-99 में स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत हुई थी, जो बीच में बाधित हो गई थी. अब इस परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए पिछले पांच वर्षों से ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ का आयोजन नीरज सिंह के संयोजन में किया जा रहा है.




लखनऊ को मिली कई परियोजनाओं की सौगात

सीएम योगी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया. 256 करोड़ रुपये की लागत से 136 परियोजनाओं का उद्घाटन और 386 करोड़ रुपये की लागत की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी के जन्मशताब्दी वर्ष पर यह आयोजन उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और लखनऊवासियों को समर्पित है. लखनऊ का यह स्वास्थ्य मेला अटल जी की सोच और समर्पण का प्रतीक है, जो हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य और विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.



उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ में अटल जी के सपने को आगे बढ़ाने का कार्य रक्षा मंत्री जी कर रहे है. लखनऊ में रिंग रोड, अनगिनत ओवरब्रिज, अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल 3 एयरपोर्ट और गोमतीनगर रेलवे स्टेशन सहित अनेक विकास कार्य हुए हैं. लखनऊ में ब्रह्ममोस मिसाइल भी बनते देख रहें है जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का काम करेगी. कार्यक्रम संयोजक भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि अटल जी की जन्म शताब्दी पर विगत 5 वर्षों से आयोजित स्वास्थ्य मेला अटल जी को समर्पित है और उनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है.

यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती को यादगार बनाएगी भाजपा, लखनऊ में होंगे खास कार्यक्रम - FORMER PM ATAL BIHARI VAJPAYEE

यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह बोले- पत्रकार से शादी को तैयार थे अटल जी, बदले में मांगा था पूरा पाकिस्तान - LUCKNOW YUVA SANGAM 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.