लखनऊः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार में वर्चुअल रैली के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह की रैली में वर्चुअल माध्यम से हजारों लोग शामिल होंगे. अमित शाह की रैली में बीजेपी के लगभग 72,000 बूथों पर पार्टी कार्यकर्ता के भाग लेने का अनुमान है.
अमित शाह की रैली को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा है कि 'भाजपा बिहार में दूर से ही डिजिटल चुनावी रैली कर रही है क्योंकि उसने देश और देशवासियों की जो बर्बादी की है उसकी वजह से वो जनता के बीच सीधे जाने के लायक बची ही नहीं है.'
-
भाजपा बिहार में दूर से ही डिजिटल चुनावी रैली कर रही है क्योंकि उसने देश और देशवासियों की जो बर्बादी की है उसकी वजह से वो जनता के बीच सीधे जाने के लायक बची ही नहीं है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
करोड़ों लोगों की ज़िंदगी को रास्ते पर लाने की तैयारी के बजाय भाजपाई चुनाव की तैयारी में जुट गये. शर्मनाक!
">भाजपा बिहार में दूर से ही डिजिटल चुनावी रैली कर रही है क्योंकि उसने देश और देशवासियों की जो बर्बादी की है उसकी वजह से वो जनता के बीच सीधे जाने के लायक बची ही नहीं है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 7, 2020
करोड़ों लोगों की ज़िंदगी को रास्ते पर लाने की तैयारी के बजाय भाजपाई चुनाव की तैयारी में जुट गये. शर्मनाक!भाजपा बिहार में दूर से ही डिजिटल चुनावी रैली कर रही है क्योंकि उसने देश और देशवासियों की जो बर्बादी की है उसकी वजह से वो जनता के बीच सीधे जाने के लायक बची ही नहीं है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 7, 2020
करोड़ों लोगों की ज़िंदगी को रास्ते पर लाने की तैयारी के बजाय भाजपाई चुनाव की तैयारी में जुट गये. शर्मनाक!
अखिलेश ने कहा है कि, 'करोड़ों लोगों की ज़िंदगी को रास्ते पर लाने की तैयारी के बजाय भाजपाई चुनाव की तैयारी में जुट गये. शर्मनाक!' बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर नाराजगी जताते हुए अस्पतालों में बेड की व्यवस्था पर सवाल उठाए थे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपनी पार्टी के लिए बिहार में पहली वर्चुअल रैली 'बिहार जनसंवाद' को संबोधित करेंगे. अमित शाह की आज होने वाली पहली रैली पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. अमित शाह के साथ-साथ कार्यकर्ता भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल होंगे. इस बात की जानकारी अमित शाह ऑफिस से ट्वीट करके दी गई है.