ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने 9 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की

अखिलेश यादव ने 9 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की है. उन्होंने सभी सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने आवास और क्षेत्र में हर घर तिरंगा फहराएं.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 7:08 PM IST

लखनऊ: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नागरिकों से 9 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक राज्य में हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रध्वज को पूरे सम्मान के साथ फहराया जाना चाहिए. राष्ट्रध्वज की पवित्रता एवं गरिमा कायम रहनी चाहिए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि स्वेच्छा से प्रत्येक नागरिक अपने आवास पर राष्ट्रध्वज फहराएं. तिरंगा खादी का बना हो. राष्ट्रध्वज हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है.

उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने की चेतावनी दे दी थी. गांधी जी ने अपने भाषण में देश को "करो या मरो" का मंत्र दिया था. 9 अगस्त 1942 को चारों तरफ कड़ी सुरक्षा के बावजूद अरूणा आसिफ अली ने अधिवेशन स्थल ग्वालियर टैंक मैदान बम्बई में तिरंगा ध्वज फहरा दिया. डॉ लोहिया ने ऊषा मेहता के साथ नेपाल से ‘आजाद रेडियों‘ के माध्यम से आजादी के आंदोलन को पूरी ताकत से जारी रखने का आव्हान किया. जयप्रकाश नारायण हजारीबाग जेल तोड़कर आंदोलन को गति दी.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस जनांदोलन के फलस्वरूप ही 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था. इस राष्ट्रीय आंदोलन की पावन स्मृति को बनाए रखने के लिए यह राष्ट्रीयध्वज फहराया गया. भारत की आजादी की आखिरी लड़ाई की याद में 9 अगस्त क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष 15 अगस्त को आजादी का 75वां वर्ष होगा.

यह भी पढ़ें:Har Ghar Tiranga Abhiyan: आजादी के अमृत महोत्सव की भव्य तैयारी, मेरठ में कैदी बना रहे तिरंगा


अखिलेश यादव ने कहा शहर-गांव, अमीर-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी- दुकानदार- सरकारी एवं प्राइवेट संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों, सभी को इस आयोजन में स्वेच्छा से सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए. इस अभियान में किसी को भी जुड़ने से बचना नहीं चाहिए. प्रत्येक नागरिक अपना राष्ट्रीय कर्तव्य समझकर इस अभियान में शामिल हो. राष्ट्रध्वज के दिन-रात फहराए जाने पर भी अब कोई प्रतिबंध नहीं है. अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से 9 से 15 अगस्त 2022 के बीच नित्य अपने आवास पर राष्ट्रध्वज को ससम्मान फहराये जाने में सहयोग करने का आह्वान किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नागरिकों से 9 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक राज्य में हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रध्वज को पूरे सम्मान के साथ फहराया जाना चाहिए. राष्ट्रध्वज की पवित्रता एवं गरिमा कायम रहनी चाहिए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि स्वेच्छा से प्रत्येक नागरिक अपने आवास पर राष्ट्रध्वज फहराएं. तिरंगा खादी का बना हो. राष्ट्रध्वज हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है.

उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने की चेतावनी दे दी थी. गांधी जी ने अपने भाषण में देश को "करो या मरो" का मंत्र दिया था. 9 अगस्त 1942 को चारों तरफ कड़ी सुरक्षा के बावजूद अरूणा आसिफ अली ने अधिवेशन स्थल ग्वालियर टैंक मैदान बम्बई में तिरंगा ध्वज फहरा दिया. डॉ लोहिया ने ऊषा मेहता के साथ नेपाल से ‘आजाद रेडियों‘ के माध्यम से आजादी के आंदोलन को पूरी ताकत से जारी रखने का आव्हान किया. जयप्रकाश नारायण हजारीबाग जेल तोड़कर आंदोलन को गति दी.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस जनांदोलन के फलस्वरूप ही 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था. इस राष्ट्रीय आंदोलन की पावन स्मृति को बनाए रखने के लिए यह राष्ट्रीयध्वज फहराया गया. भारत की आजादी की आखिरी लड़ाई की याद में 9 अगस्त क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष 15 अगस्त को आजादी का 75वां वर्ष होगा.

यह भी पढ़ें:Har Ghar Tiranga Abhiyan: आजादी के अमृत महोत्सव की भव्य तैयारी, मेरठ में कैदी बना रहे तिरंगा


अखिलेश यादव ने कहा शहर-गांव, अमीर-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी- दुकानदार- सरकारी एवं प्राइवेट संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों, सभी को इस आयोजन में स्वेच्छा से सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए. इस अभियान में किसी को भी जुड़ने से बचना नहीं चाहिए. प्रत्येक नागरिक अपना राष्ट्रीय कर्तव्य समझकर इस अभियान में शामिल हो. राष्ट्रध्वज के दिन-रात फहराए जाने पर भी अब कोई प्रतिबंध नहीं है. अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से 9 से 15 अगस्त 2022 के बीच नित्य अपने आवास पर राष्ट्रध्वज को ससम्मान फहराये जाने में सहयोग करने का आह्वान किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.