ETV Bharat / state

Uttarakhand Assembly Election 2022: अखिलेश यादव और जया बच्चन उत्तराखंड में सपा के लिए करेंगे प्रचार

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 7:32 AM IST

समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व सांसद जया बच्चन समेत 15 सपा नेताओं को शामिल किया गया है. इनमें चार राष्ट्रीय व शेष 11 प्रदेश स्तरीय नेता शामिल हैं. ये सभी उत्तराखंड में सपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे.

सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 15 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. सूची को पहले अनुमति के लिए चुनाव आयोग को भेजा गया था. वहीं, अनुमति मिलने के बाद इसे जारी किया गया. इस सूची में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी के 15 नेताओं के नाम शामिल हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. बताया गया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सिर्फ बड़े नेताओं के लिए प्रचार करेंगे.

जारी सूची में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, सांसद जया बच्चन, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी और उत्तराखंड के सपा अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान का नाम मुख्य रूप से शामिल हैं. इसके अलावा आभा बड़थ्वाल, सुरेश परिहार, हुसैन अहमद, शोएब अहमद, कुलदीप भुल्ल, तेजेंद्र सिंह विर्क, डॉ. राकेश पाठक, अनिल कुमार, एसके राय व सुभाष पंवार का नाम भी शामिल हैं.

सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

इसे भी पढ़ें - सपा के चार और प्रत्याशी तय, बीजेपी ने आठ और सीटों के प्रत्याशी घोषित किए ...पढ़िए पूरी खबर

सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

सपा प्रदेश अध्यक्ष एसएन सचान ने बताया कि जल्द ही सपा के सभी स्टार प्रचारक पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने उतर जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी चुनाव क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं. इस बार सपा बदली रणनीति के साथ चुनाव में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 15 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. सूची को पहले अनुमति के लिए चुनाव आयोग को भेजा गया था. वहीं, अनुमति मिलने के बाद इसे जारी किया गया. इस सूची में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी के 15 नेताओं के नाम शामिल हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. बताया गया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सिर्फ बड़े नेताओं के लिए प्रचार करेंगे.

जारी सूची में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, सांसद जया बच्चन, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी और उत्तराखंड के सपा अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान का नाम मुख्य रूप से शामिल हैं. इसके अलावा आभा बड़थ्वाल, सुरेश परिहार, हुसैन अहमद, शोएब अहमद, कुलदीप भुल्ल, तेजेंद्र सिंह विर्क, डॉ. राकेश पाठक, अनिल कुमार, एसके राय व सुभाष पंवार का नाम भी शामिल हैं.

सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

इसे भी पढ़ें - सपा के चार और प्रत्याशी तय, बीजेपी ने आठ और सीटों के प्रत्याशी घोषित किए ...पढ़िए पूरी खबर

सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

सपा प्रदेश अध्यक्ष एसएन सचान ने बताया कि जल्द ही सपा के सभी स्टार प्रचारक पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने उतर जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी चुनाव क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं. इस बार सपा बदली रणनीति के साथ चुनाव में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.