ETV Bharat / state

कांग्रेस और सपा ने कसा तंज, योगी राज में यूपी 'अपराध प्रदेश' में बदल गया - NRCB released data

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) की ओर से जारी आंकड़े को लेकर योगी सरकार जोरदार हमला बोला है.

अखिलेश यादव और अजय कुमार लल्लू.
अखिलेश यादव और अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 7:29 PM IST

लखनऊः राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) की ओर से आंकड़े जारी होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि NCRB के जो आंकड़े आए हैं, उनमें उत्तर प्रदेश में अपराध की स्थिति भयावह है. उन्होंने कहा कि कस्टोडियल डेथ में उत्तर प्रदेश नंबर वन है. प्रदेश में भय का वातावरण है और दंगाई सरकार में पहुंच गए हैं. लूटपाट इस स्तर तक है कि भारतीय जनता पार्टी के खुद के नेता लुटे जा रहे हैं. गाय के नाम पर भाजपा लूट कर रही है.

सरकार खोल दे झूठ प्रशिक्षण केंद्र, जमीन दे देगी सपा
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने कहा था कि जनवरी में किसान की आय दोगुनी हो, जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. अब इस सरकार की विदाई से ही किसानों की समृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को झूठ प्रशिक्षण केंद्र खोल देना चाहिए. अगर भाजपा चाहे तो जमीन समाजवादी पार्टी दे देगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बुंदेलखंड में एयरपोर्ट बन रहे हैं, भला कहां एयरपोर्ट हैं? बेरोजगारी की दर 4% कर दी गई है. मुख्यमंत्री झूठ बोलने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. सरकार दलितों और पिछड़ों के हक छीनने का काम कर रही है. अब मुख्यमंत्री टैबलेट बांट रहे हैं और चार साल से कहां थे? अखिलेश की मौजूदगी में पूर्व इनकम टैक्स ऑफिसर सुबचनराम, पूर्व बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी बद्री प्रसाद चौधरी समेत अन्य दलों के नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए.

शौचालय बनाना बीजेपी का सबसे प्रिय काम
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का सबसे प्रिय काम शौचालय बनाना है, पर एक्सप्रेस वे पर शौचालय नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि शौचालय पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना नाम लिख दिया है. सरकार कह रही है कि चौड़ा एक्सप्रेस वे बना रहे हैं. मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है कि एक्सप्रेस वे होता क्या है. उधर यह भी कहा जा रहा है कि सस्ता एक्सप्रेस पर बनाया जा रहा है . जब कम सीमेंट का मकान बनेगा तो सस्ता ही बनेगा. सरकार ऐसा एक्सप्रेस वे बना रही है जैसा शौचालय बनाया है.

एनसीआरबी के आंकड़ों ने खोल दी ढोल की पोल: लल्लू
वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि एनसीआरबी के ताजा आंकड़े बताते हैं कि हत्या और अपराध के मामले में यूपी लगातार नम्बर एक पायदान पर विराजमान है. आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है? दो दिन पहले अलीगढ़ में पीएम मोदी ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार का जो ढोल पीटा था, एनसीआरबी के आंकड़ों ने उसकी पोल खोल दी है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि एनसीआरबी के रिकॉर्ड से यूपी की जो भयावह तस्वीर सामने आई है, उसका सामना करने का साहस योगी आदित्यनाथ में नहीं है. योगी सरकार, निर्लज्जता की सारी सीमाएं तोड़ते हुए जनता से इकट्ठा किये गये टैक्स का इस्तेमाल असली आंकड़ों को छिपाने और झूठ पर आधारित विज्ञापनों के रिकॉर्ड तोड़ प्रचार में कर रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही है. योगी राज में उत्तर प्रदेश, 'अपराध प्रदेश' में बदल गया है. एनसीआरबी के आंकड़ों ने इस पर मुहर लगा दी है.

जब अपराधी यूपी में नहीं तो क्या अपराध भूत-प्रेत कर रहे हैं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कई बार कहा कि अपराधी जेल में हैं या राज्य छोड़ गए हैं. ऐसे में उन्हें बताना चाहिए कि अगर राज्य में अपराधी हैं ही नहीं तो क्या यूपी में हत्या-दुष्कर्म जैसे अपराध भूत-प्रेत कर कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य को जंगलराज में धकेलने के लिये जिम्मेदार है. हत्यारों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने से लेकर सेक्स रैकेट तक चलाने में भाजपाई पदाधिकारियों के नाम सामने आ चुके हैं. यूपी में बीजेपी के 114 विधायक दागी हैं. बीजेपी के 85 विधायक गम्भीर आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. जब सत्ता का संचालन अपराधी करेंगे तो यह स्थिति होनी ही है. जनता त्राहि-त्राहि कर रही लेकिन योगी झूठ के प्रचार व अपराधियों के महिमामंडन में लगे हुए हैं. इसका उदाहरण शहीद पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के हत्यारों के साथ सरकार की सहानुभूति और जमानत पाते ही जेल के बाहर उनके स्वागत से समझा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में बारिश का कहर: 6 लोगों की मौत, सीएम योगी का बाराबंकी दौरा रद्द


प्रतिदिन हो रहे हैं आठ बलात्कार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ प्रति घंटा के औसत से सात आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. प्रतिदिन आठ बलात्कार, बच्चियों के साथ प्रतिदिन 55 अपराध और यौन शोषण के साथ-साथ दलित समुदाय के साथ 32 आपराधिक घटनाएं होती हैं. भाजपा के इस जंगलराज में लगभग 20 साधुओं व मंदिरों के पुजारियों की हत्या हो चुकी है. सत्ता संरक्षण में बिकती जहरीली शराब के सेवन से 500 से अधिक व्यक्तियों की मौत भी हुई है. यही नहीं पत्रकारों पर एक वर्ष में 93 जानलेवा हमले हुए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एनसीआरबी के दिल दहला देने वाले आंकड़े बताते हैं कि 2020 में लॉकडाउन और कोरोना महामारी के बावजूद दुष्कर्म के मामलों में विशेष अंतर नहीं आया. एनसीआरबी के मुताबिक 2020 में 28,046 दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए. इन में 25,498 वयस्क, जबकि 2,655 पीड़िता 18 साल से कम उम्र की थीं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार 2020 में हर दिन देश में औसतन 80 लोगों की हत्या हुई, जिनमें उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है. 2019 के मुकाबले हत्या के मामलों में 2020 में एक फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, फिर भी योगी सरकार झूठ बोलती है कि यूपी अपराध मुक्त है.

लखनऊः राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) की ओर से आंकड़े जारी होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि NCRB के जो आंकड़े आए हैं, उनमें उत्तर प्रदेश में अपराध की स्थिति भयावह है. उन्होंने कहा कि कस्टोडियल डेथ में उत्तर प्रदेश नंबर वन है. प्रदेश में भय का वातावरण है और दंगाई सरकार में पहुंच गए हैं. लूटपाट इस स्तर तक है कि भारतीय जनता पार्टी के खुद के नेता लुटे जा रहे हैं. गाय के नाम पर भाजपा लूट कर रही है.

सरकार खोल दे झूठ प्रशिक्षण केंद्र, जमीन दे देगी सपा
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने कहा था कि जनवरी में किसान की आय दोगुनी हो, जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. अब इस सरकार की विदाई से ही किसानों की समृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को झूठ प्रशिक्षण केंद्र खोल देना चाहिए. अगर भाजपा चाहे तो जमीन समाजवादी पार्टी दे देगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बुंदेलखंड में एयरपोर्ट बन रहे हैं, भला कहां एयरपोर्ट हैं? बेरोजगारी की दर 4% कर दी गई है. मुख्यमंत्री झूठ बोलने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. सरकार दलितों और पिछड़ों के हक छीनने का काम कर रही है. अब मुख्यमंत्री टैबलेट बांट रहे हैं और चार साल से कहां थे? अखिलेश की मौजूदगी में पूर्व इनकम टैक्स ऑफिसर सुबचनराम, पूर्व बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी बद्री प्रसाद चौधरी समेत अन्य दलों के नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए.

शौचालय बनाना बीजेपी का सबसे प्रिय काम
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का सबसे प्रिय काम शौचालय बनाना है, पर एक्सप्रेस वे पर शौचालय नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि शौचालय पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना नाम लिख दिया है. सरकार कह रही है कि चौड़ा एक्सप्रेस वे बना रहे हैं. मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है कि एक्सप्रेस वे होता क्या है. उधर यह भी कहा जा रहा है कि सस्ता एक्सप्रेस पर बनाया जा रहा है . जब कम सीमेंट का मकान बनेगा तो सस्ता ही बनेगा. सरकार ऐसा एक्सप्रेस वे बना रही है जैसा शौचालय बनाया है.

एनसीआरबी के आंकड़ों ने खोल दी ढोल की पोल: लल्लू
वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि एनसीआरबी के ताजा आंकड़े बताते हैं कि हत्या और अपराध के मामले में यूपी लगातार नम्बर एक पायदान पर विराजमान है. आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है? दो दिन पहले अलीगढ़ में पीएम मोदी ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार का जो ढोल पीटा था, एनसीआरबी के आंकड़ों ने उसकी पोल खोल दी है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि एनसीआरबी के रिकॉर्ड से यूपी की जो भयावह तस्वीर सामने आई है, उसका सामना करने का साहस योगी आदित्यनाथ में नहीं है. योगी सरकार, निर्लज्जता की सारी सीमाएं तोड़ते हुए जनता से इकट्ठा किये गये टैक्स का इस्तेमाल असली आंकड़ों को छिपाने और झूठ पर आधारित विज्ञापनों के रिकॉर्ड तोड़ प्रचार में कर रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही है. योगी राज में उत्तर प्रदेश, 'अपराध प्रदेश' में बदल गया है. एनसीआरबी के आंकड़ों ने इस पर मुहर लगा दी है.

जब अपराधी यूपी में नहीं तो क्या अपराध भूत-प्रेत कर रहे हैं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कई बार कहा कि अपराधी जेल में हैं या राज्य छोड़ गए हैं. ऐसे में उन्हें बताना चाहिए कि अगर राज्य में अपराधी हैं ही नहीं तो क्या यूपी में हत्या-दुष्कर्म जैसे अपराध भूत-प्रेत कर कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य को जंगलराज में धकेलने के लिये जिम्मेदार है. हत्यारों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने से लेकर सेक्स रैकेट तक चलाने में भाजपाई पदाधिकारियों के नाम सामने आ चुके हैं. यूपी में बीजेपी के 114 विधायक दागी हैं. बीजेपी के 85 विधायक गम्भीर आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. जब सत्ता का संचालन अपराधी करेंगे तो यह स्थिति होनी ही है. जनता त्राहि-त्राहि कर रही लेकिन योगी झूठ के प्रचार व अपराधियों के महिमामंडन में लगे हुए हैं. इसका उदाहरण शहीद पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के हत्यारों के साथ सरकार की सहानुभूति और जमानत पाते ही जेल के बाहर उनके स्वागत से समझा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में बारिश का कहर: 6 लोगों की मौत, सीएम योगी का बाराबंकी दौरा रद्द


प्रतिदिन हो रहे हैं आठ बलात्कार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ प्रति घंटा के औसत से सात आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. प्रतिदिन आठ बलात्कार, बच्चियों के साथ प्रतिदिन 55 अपराध और यौन शोषण के साथ-साथ दलित समुदाय के साथ 32 आपराधिक घटनाएं होती हैं. भाजपा के इस जंगलराज में लगभग 20 साधुओं व मंदिरों के पुजारियों की हत्या हो चुकी है. सत्ता संरक्षण में बिकती जहरीली शराब के सेवन से 500 से अधिक व्यक्तियों की मौत भी हुई है. यही नहीं पत्रकारों पर एक वर्ष में 93 जानलेवा हमले हुए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एनसीआरबी के दिल दहला देने वाले आंकड़े बताते हैं कि 2020 में लॉकडाउन और कोरोना महामारी के बावजूद दुष्कर्म के मामलों में विशेष अंतर नहीं आया. एनसीआरबी के मुताबिक 2020 में 28,046 दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए. इन में 25,498 वयस्क, जबकि 2,655 पीड़िता 18 साल से कम उम्र की थीं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार 2020 में हर दिन देश में औसतन 80 लोगों की हत्या हुई, जिनमें उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है. 2019 के मुकाबले हत्या के मामलों में 2020 में एक फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, फिर भी योगी सरकार झूठ बोलती है कि यूपी अपराध मुक्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.