लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार की लापरवाही और अकर्मण्यता से पूरा प्रदेश मच्छर जनित और संक्रामक बीमारियों की चपेट में है. राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर समेत अन्य जिलों में डेंगू, मलेरिया, टायफाइड बुखार के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इन शहरी इलाकों में सैकड़ों मरीज मिल चुके हैं. राजधानी लखनऊ में सरकरी आंकड़ों के अनुसार एक ही दिन में 23 डेंगू के मरीज मिले हैं. लखनऊ में अब तक सिर्फ डेंगू के ही सैकड़ों मरीज मिल चुके हैं. डेंगू के बढ़ते प्रकोप से लोगों में दहशत है.
-
इंसाफ़ के लिए साथ खड़े होनेवाले वकीलों के लिए आज उप्र शासन-प्रशासन में कोई साथ खड़े होने के लिए तैयार नहीं है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सपा माँग करती है कि हापुड़ पुलिस द्वारा जिला न्यायालय के महिला एवं पुरुष अधिवक्ताओं पर बर्बरता से किए गए लाठी चार्ज के विरोध में पिछले 12 दिनों से पूरे प्रदेश के चल…
">इंसाफ़ के लिए साथ खड़े होनेवाले वकीलों के लिए आज उप्र शासन-प्रशासन में कोई साथ खड़े होने के लिए तैयार नहीं है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 12, 2023
सपा माँग करती है कि हापुड़ पुलिस द्वारा जिला न्यायालय के महिला एवं पुरुष अधिवक्ताओं पर बर्बरता से किए गए लाठी चार्ज के विरोध में पिछले 12 दिनों से पूरे प्रदेश के चल…इंसाफ़ के लिए साथ खड़े होनेवाले वकीलों के लिए आज उप्र शासन-प्रशासन में कोई साथ खड़े होने के लिए तैयार नहीं है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 12, 2023
सपा माँग करती है कि हापुड़ पुलिस द्वारा जिला न्यायालय के महिला एवं पुरुष अधिवक्ताओं पर बर्बरता से किए गए लाठी चार्ज के विरोध में पिछले 12 दिनों से पूरे प्रदेश के चल…
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इसी तरह से अन्य नगरों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नगरों में साफ-सफाई नहीं है. मच्छरों से बचाव का कोई उपाय नहीं है. नगर निगम लापरवाह बने हुए हैं. बरसात के मौसम, जलभराव और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भी सरकार की कोई तैयारी नहीं है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में डेंगू, मलेरिया के मरीज सरकारी आंकड़ों से कई गुना ज्यादा है. बड़ी संख्या में मरीज निजी अस्पतालों में लक्षणों के आधार पर इलाज कराने पर मजबूर हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार का नगर विकास और स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठा हुआ है. मुख्यमंत्री जी ने नगर विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग को निष्क्रिय बना दिया है. जनता एक तरफ बारिश और जलभराव से बेहाल है. दूसरी तरफ बीमारियों और बुखार से संकट का सामना कर रही है. अस्पतालों में इलाज के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. सरकारी आदेश बेअसर है. कई जिलों में अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं. बेड नहीं मिल पा रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त है.
यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार ने झूठ फैलाने का ठेका लिया, व्यवस्था को बर्बाद कर दिया : अखिलेश यादव
सपा मुखिया ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कन्नौज मामले पर कही यह बात