लखनऊ: राजधानी के कोरोना संक्रमित मरीजों के घर खाना पहुंचाने की पहल अखिलेश दास फाउंडेशन ने की है. फाउंडेशन के लोग एक कॉल पर लोगों के घर खाना पहुंचा रहे हैं. जिससे उन लोगों को बड़ी राहत मिली है, जिनका पूरा परिवार संक्रमित है और घर पर खाना बनाने वाला कोई नहीं है.
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विशेषज्ञों का एक सलाहकार पैनल किया जाए तैयार: सीएम योगी
बस करनी होगी एक कॉल
अखिलेश दास फाउंडेशन की कोविड-19 मरीजों को नि:शुल्क भोजन मुहैया कराने की मुहिम का लाभ लेने के लिए इच्छुक परिवार को फोन नंबर 7392975957 और 7392975958 पर कॉल करनी होगी. इसके साथ ही उसे अपना नाम, पता, फोन नंबर और कोविड-19 पॉजिटिव होने की रिपोर्ट देनी होती है. लंच के लिए सुबह 10 बजे तक और शाम के खाने यानी डिनर के लिए शाम 4 बजे तक कॉल करनी होती है.
विराज सागर दास ने की पहल
कोविड-19 मरीज को भोजन मुहैया कराने की पहल अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष और बीबीडी ग्रुप के मालिक विराज सागर दास ने की है. वह बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हैं.