लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बुधवार को जिला जेल से छूटने के बाद सीधे हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचे. यहां उन्होंने उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने कहा कि महात्मा गांधी से सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख मिली है. जेल से छूटकर आया हूं, उनका आशीर्वाद लिया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश के करोड़ों लोगों के श्रद्धा और आस्था के केंद्र हैं. उनसे हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. जेल से छूटकर मैं सीधे उनके पास इसीलिए आया हूं कि सत्य और अहिंसा का जो मार्ग उन्होंने दिखाया है, उस पर आगे बढ़ने के लिए शक्ति मिलती रहे. उनका आशीर्वाद हमें मिला है.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार डरी हुई है. राजनीतिक विरोध को दमन के आधार पर कुचलना चाहती है, लेकिन सरकार को मैं बता देना चाहता हूं कि कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सिपाही हैं. सरकार के दमन के आगे हम डरने वाले नहीं हैं. हम कांग्रेसी न कभी झुके हैं, न झुकेंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार गरीबों और पीड़ित शोषित लोगों की मदद करने के लिए जेल भेजने पर आमादा है तो वह 1000 बार भी जेल भेजें तो हम जेल जाने के लिए तैयार हैं.
इससे पहले राजधानी पुलिस ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा स्थल के चारों ओर जबरदस्त पहरा लगा रखा था. पुलिस ने गांधी प्रतिमा स्थल की ओर जाने वाले रास्तों को भी बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसा सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए किया जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जब गाड़ियों के काफिले के साथ राजभवन के पास पहुंचे तो वहां सभी गाड़ियों को रोक दिया गया और केवल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को एक गाड़ी में गांधी प्रतिमा स्थल तक जाने दिया गया.
लखनऊ: जेल से रिहा हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर भी पुलिस बड़ी संख्या में तैनात की गई है. गांधी प्रतिमा स्थल से निकलकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी पदाधिकारियों और अन्य कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की.