लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि प्रदेश की जनता सामने आए या न आए प्रियंका गांधी ने स्पष्ट कहा है कि वो मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगी. एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है और सरकार लाख जतन कर ले, कोई भी दमन कर ले, लाठी चला ले, गोली चला ले लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के नेतृत्व में तैयार रहेगा और सरकार के खिलाफ लड़ने का काम करेगा.
प्रियंका गांधी से डरती है सरकार
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ये सरकार प्रियंका गांधी से डरती है. उनके काम को बंद कराना चाहती है. उनको आगे नहीं बढ़ने देना चाहती. वह किसी के दुख दर्द में जाना चाहती हैं, किसी से मिलकर दुख बांटना चाहती हैं तो सरकार घबरा रही है. लखनऊ हिंसा के आरोपी और जेल में बंद पूर्व आईजी एसआर दारापुरी से मिलने के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि वह अंबेडकरवादी हैं.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: प्रियंका गांधी ने सलाहकार समिति बैठक में ये दिए महत्वपूर्ण टिप्स
सरकार सांस भी बंद कराएगी क्या
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यह तो जांच का विषय था कि किस आदमी की क्या स्थिति है. पूरी घटना और हिंसा भारतीय जनता पार्टी की प्रायोजित हिंसा थी, जिसके नाते प्रदेश में जगह-जगह पर यह स्थिति और हालात बने हैं. आखिर धारा 144 कब तक लगा कर रखेंगे, नोट बंद कर दिया गया और कौन-कौन सी चीज सरकार बंद करेगी, क्या यह सरकार सांस भी बंद करने का काम करेगी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: मेरठ के एसपी सिटी के पाकिस्तान चले जाओ बयान पर सियासत तेज