लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रदेश में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में पार्टी का संतोषजनक प्रदर्शन रहा है. यूपी के पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 270 जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त की है. जबकि 571 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे, वहीं 711 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे.
बड़ी संख्या में जीते प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर कांग्रेस पार्टी के न्याय पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं संगठन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव पार्टी के कार्यकर्ता जीते हैं. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिस तरह पूरे प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में न्याय पंचायत, ब्लॉक व ग्राम स्तर तक संगठन का मजबूती के साथ निर्माण किया गया है. उसी का नतीजा है कि आज सुखद परिणाम देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें-खुले में फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट, कहीं फैल न जाए महामारी
मेहनत का मिला परिणाम
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि गांव, खेत, खलिहान, नौजवान, कानून-व्यवस्था और कोरोना जैसे गंभीर विषयों पर कांग्रेस पार्टी ने जो लड़ाई लड़ी है. उसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं. उन्होंने विश्वास जताया है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को उत्तर प्रदेश की जनता का आर्शीवाद प्राप्त होगा.