ETV Bharat / state

अजय कुमार लल्लू का सीएम योगी पर हमला, कहा-सिर्फ दिखावे के फोटो करते हैं वायरल - सीएम योगी

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि वह सिर्फ दिखावे के फोटो वायरल करते हैं. वहीं प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गरीब जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा रही है.

जानकारी देते अजय कुमार लल्लू.
जानकारी देते अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 11:09 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 11:51 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम योगी दिखावे के लिए गाय को गुड़ और रोटी खिलाते हैं और अपनी फोटो वायरल करते हैं, जबकि हकीकत बिल्कुल अगल है. चारे के अभाव में गाय दम तोड़ रही है. इतना दिखावा करना बिल्कुल सही नहीं है. लखनऊ में अपने आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि गाय और किसान को बचाने के लिए कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है. सरकार डर रही है. इसीलिए पुलिस ने मुझे मेरे आवास पर नजरबंद कर रखा है. उन्होंने कहा कि आज अघोषित इमरजेंसी है. गायों के लिए न तो चारे का इतंजाम है और न ही उन्हें ठंड से बचाने के लिए कोई उपाय किए गए हैं.

जानकारी देते अजय कुमार लल्लू.

गाय और किसान की हितैषी नहीं भाजपा सरकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार को गाय के साथ किसानों की भी परवाह नहीं है. सरकार ने किसानों को फसलों का मुआवजा तक नहीं दिया. एक तरफ भाजपा की सरकार कह रही है कि किसान आंदोलित नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के करीब 50 लाख से अधिक किसानों का हस्ताक्षर इस बात का गवाह है कि प्रदेश का किसान काले कृषि कानूनों के विरोध में है. उन्होंने कहा कि गायों की दुर्दशा और स्थिति को देखते हुए, जब ललितपुर से पदयात्रा शुरू की, तो सरकार ने दमन का रास्ता अपनाया. मुझे वहां से उठाकर ललितपुर पुलिस लाइन में लाकर रखा और बाद में लाकर मुझे मेरे घर में कैद कर दिया गया है.

सरकार बताए कब विसर्जित करूं अस्थि कलश
अजय कुमार लल्लू ने हाथ में कलश लेकर कहा कि हमने ललितपुर से उस मिट्टी को भरा है, जहां गाय माता ने दम तोड़ा है. इस अस्थि कलश को मैं चित्रकूट ले जाकर पवित्र मंदाकिनी नदी में विसर्जित करना चाहता हूं. सरकार यह बताए कि इसे मै कब ले जाकर वहां वहां विसर्जित कर सकता हूं.

योगी से किए कई सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारा सीएम योगी से सवाल है कि प्रदेश में गाय माता को बचाने के लिए, किसानों को बचाने के लिए यात्रा निकालना गुनाह है. यह हमारा संवैधानिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से दमन की राजनीति कर रही है. बंगाल में यही भारतीय जनता पार्टी यात्रा निकालती है और सभाएं करती है. जहां-जहां भाजपा शासित प्रदेश नहीं हैं. वहां बड़ी-बड़ी सभाएं करती है. वहां किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश में अगर कांग्रेस पार्टी कोई भी आंदोलन करती है, तो सरकार दमन कारी नीति अपनाती है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम योगी दिखावे के लिए गाय को गुड़ और रोटी खिलाते हैं और अपनी फोटो वायरल करते हैं, जबकि हकीकत बिल्कुल अगल है. चारे के अभाव में गाय दम तोड़ रही है. इतना दिखावा करना बिल्कुल सही नहीं है. लखनऊ में अपने आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि गाय और किसान को बचाने के लिए कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है. सरकार डर रही है. इसीलिए पुलिस ने मुझे मेरे आवास पर नजरबंद कर रखा है. उन्होंने कहा कि आज अघोषित इमरजेंसी है. गायों के लिए न तो चारे का इतंजाम है और न ही उन्हें ठंड से बचाने के लिए कोई उपाय किए गए हैं.

जानकारी देते अजय कुमार लल्लू.

गाय और किसान की हितैषी नहीं भाजपा सरकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार को गाय के साथ किसानों की भी परवाह नहीं है. सरकार ने किसानों को फसलों का मुआवजा तक नहीं दिया. एक तरफ भाजपा की सरकार कह रही है कि किसान आंदोलित नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के करीब 50 लाख से अधिक किसानों का हस्ताक्षर इस बात का गवाह है कि प्रदेश का किसान काले कृषि कानूनों के विरोध में है. उन्होंने कहा कि गायों की दुर्दशा और स्थिति को देखते हुए, जब ललितपुर से पदयात्रा शुरू की, तो सरकार ने दमन का रास्ता अपनाया. मुझे वहां से उठाकर ललितपुर पुलिस लाइन में लाकर रखा और बाद में लाकर मुझे मेरे घर में कैद कर दिया गया है.

सरकार बताए कब विसर्जित करूं अस्थि कलश
अजय कुमार लल्लू ने हाथ में कलश लेकर कहा कि हमने ललितपुर से उस मिट्टी को भरा है, जहां गाय माता ने दम तोड़ा है. इस अस्थि कलश को मैं चित्रकूट ले जाकर पवित्र मंदाकिनी नदी में विसर्जित करना चाहता हूं. सरकार यह बताए कि इसे मै कब ले जाकर वहां वहां विसर्जित कर सकता हूं.

योगी से किए कई सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारा सीएम योगी से सवाल है कि प्रदेश में गाय माता को बचाने के लिए, किसानों को बचाने के लिए यात्रा निकालना गुनाह है. यह हमारा संवैधानिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से दमन की राजनीति कर रही है. बंगाल में यही भारतीय जनता पार्टी यात्रा निकालती है और सभाएं करती है. जहां-जहां भाजपा शासित प्रदेश नहीं हैं. वहां बड़ी-बड़ी सभाएं करती है. वहां किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश में अगर कांग्रेस पार्टी कोई भी आंदोलन करती है, तो सरकार दमन कारी नीति अपनाती है.

Last Updated : Dec 27, 2020, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.