लखनऊ: राजधानी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किसानों के समर्थन में किसान मार्च निकाला. जहां पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर आलमबाग स्थित इको गार्डन धरना स्थल पर ले गई है. कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार द्वारा लागू नए किसान कानून को हटाने की मांग कर रही है. जिसके तहत सिंधु बॉर्डर पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि प्रदर्शन के दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू को इको गार्डन स्थित धरना स्थल पर रखा गया है. अजय कुमार सिंह लल्लू ने बताया कि प्रदेश सरकार दमनकारी नीतियों पर उतर आई है. जिसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किसान मार्च निकालकर शांतिपूर्ण तरीके से राजभवन जा रहे थे. तभी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
'किसानों के समर्थन में कांंग्रेस'
उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जितना दमनकारी नीति अपनाएं, लेकिन कांग्रेस पार्टी शांतिपूर्वक तरीके से किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करती रहेगी. इसके लिए चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े. हम लोग पीछे नहीं हटेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि किसान लगातार सिंधु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. सरकार तानाशाही नीति अपना रही है. सरकार ने चुपके से लोकसभा में दमनकारी कानून पास करवा लिया है. इस कानून के पास होने से किसानों को काफी नुकसान होगा. जिसके लिए किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी जब तक यह काला कानून नहीं हटाएगी. तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा. यदि सरकार किसानों की मांगों को मान लेती है तो कांग्रेस पार्टी सरकार के इस फैसले का स्वागत करेगी.
इसे भी पढे़ं- नौकरी संवाद से घर-घर पहुंचेगी कांग्रेस