लखनऊ. आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय (IRCTC Regional Office) ने आगामी माह की छुट्टियों में हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ मसूरी और देहरादून के लिए हवाई यात्रा पैकेज लांच किया है. 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चार रात और पांच दिन का ये पैकेज होगा. इस टूर पैकेज में पर्यटकों को लखनऊ से देहरादून जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. स्थानीय भ्रमण वातानुकूलित वाहन से कराया जाएगा.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा (Ajit Sinha, Chief Regional Manager, IRCTC) ने बताया कि इस यात्रा के दौरान देहरादून में टपकेश्वर मंदिर, मसूरी में गन हिल, केम्पटी फाल्स के साथ देव भूमि, वैक्स म्यूजियम- द इण्डिअनाइस्ड तुस्सॉड्स, लंढौर बाजार, मसूरी मॉल रोड, देहरादून में सहस्त्रधारा का भ्रमण, ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला व राम झूला और हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर और हरि की पौडी का भ्रमण कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 25500 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 26800 रुपए प्रति व्यक्ति है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 34000 रुपए प्रति व्यक्ति है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 22200 रुपए (बेड सहित) व 20600 रुपए (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन और कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है? अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए कानपुर के लोग 8287930930, 8287930927 और लखनऊ- के लोग 8287930922 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : आई कैंप में 6 लोगों की आंख की रोशनी जाने पर डॉक्टर पर FIR