ETV Bharat / state

Air Pollution in UP: यूपी में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर, इस शहर का AQI रहा सबसे अधिक - aqi report of noida

यूपी में कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच कई जिलों का लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण (Air pollution) स्तर. नोएडा का एक्यूआई 392 तो गाजियाबाद का एक्यूआई 386 पर पहुंचा. सीपीसीबी एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट ( CPCB Air Quality Index Report) के अनुसार खराब प्रदुषित शहरों में आगरा भी शामिल.

Air Pollutin in UP
Air Pollutin in UP
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 6:58 AM IST

लखनऊ : यूपी में कोरोना संकट के बीच धूंध के साथ प्रदेश के कई जिलों का वायु प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. नोएडा का एक्यूआई 392 और गाजियाबाद का एक्यूआई 386 पहुंच गया. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ का प्रदूषण स्तर 124 एक्यूआई रहा, जबकि बीते दिन शहर का प्रदूषण स्तर 400 पार था. गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और हापुड़ जैसे शहर ज्यादा प्रदूषण की श्रेणी में आ रहे हैं. बीते दो दिनों से आगरा, लखनऊ और कानपुर को पीछे छोड़ गाजियाबाद और नोएडा का प्रदूषण स्तर यानी की एक्यूआई तेजी से लगातार बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने कोरोना केस बढ़ने पर कंटेनमेन्ट जोन की व्यवस्था बहाल करने सहित ये दिए निर्देश


प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों लखनऊ की हवा दूषित हो गई है. बीते सोमवार को शहर का एक्यूआई 360 के पार था वहीं बृहस्पतिवार को शहर का एक्यूआई 400 पार था. यूपी के टॉप 10 शहर ऐसे हैं जहां ठण्ड के बाद से प्रदूषण स्तर तेजी से बढ़ा है. राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्री सेंटर का एक्यूआई 393, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 377, लालबाग का एक्यूआई 359, गोमतीनगर का एक्यूआई 262, भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र का एक्यूआई 293 और कुकरेल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 226 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं जहां पर कल कारखाने का काम अधिक होता है.

सीपीसीबी एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को खराब प्रदुषित शहर में आगरा भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक आगरा की एक्यूआई 343 पहुंच गया है. नोएडा के बाद गाजियाबाद, गोरखपुर, गुरुग्राम, ग्वालियर, हापुर, कानपुर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरपुर और प्रयागराज खराब एक्यूआई की लिस्ट में शामिल हैं.

एक्यूआई गुणवत्ता
0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
401-500 खतरनाक

1 जनवरी 2021 की एक्यूआई
गाजियाबाद 363 (बेहद खराब)
बुलंद शहर 331 (बेहद खराब)
आगरा 327 (बेहद खराब)
फरीदाबाद 327(बेहद खराब)
सोनीपत 325 (बेहद खराब)
लखनऊ 319 (बेहद खराब)

7 जनवरी 2021 की एक्यूआई
आगरा 343 (बेहद खराब)
गाजियाबाद 386 (बेहद खराब)
गोरखपुर 342 (बेहद खराब)
नोएडा 392 (बेहद खराब)
हापुड़ 243 (बेहद खराब)
कानपुर 375 (बेहद खराब)
मेरठ 321 (बेहद खराब)
मुरादाबाद 313 (बेहद खराब)
मुजफ्फरनगर 276 (बेहद खराब)
मुजफ्फरपुर 323 (बेहद खराब)
प्रयागराज 307 (बेहद खराब)
वाराणसी 242 (बेहद खराब).

लखनऊ : यूपी में कोरोना संकट के बीच धूंध के साथ प्रदेश के कई जिलों का वायु प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. नोएडा का एक्यूआई 392 और गाजियाबाद का एक्यूआई 386 पहुंच गया. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ का प्रदूषण स्तर 124 एक्यूआई रहा, जबकि बीते दिन शहर का प्रदूषण स्तर 400 पार था. गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और हापुड़ जैसे शहर ज्यादा प्रदूषण की श्रेणी में आ रहे हैं. बीते दो दिनों से आगरा, लखनऊ और कानपुर को पीछे छोड़ गाजियाबाद और नोएडा का प्रदूषण स्तर यानी की एक्यूआई तेजी से लगातार बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने कोरोना केस बढ़ने पर कंटेनमेन्ट जोन की व्यवस्था बहाल करने सहित ये दिए निर्देश


प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों लखनऊ की हवा दूषित हो गई है. बीते सोमवार को शहर का एक्यूआई 360 के पार था वहीं बृहस्पतिवार को शहर का एक्यूआई 400 पार था. यूपी के टॉप 10 शहर ऐसे हैं जहां ठण्ड के बाद से प्रदूषण स्तर तेजी से बढ़ा है. राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्री सेंटर का एक्यूआई 393, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 377, लालबाग का एक्यूआई 359, गोमतीनगर का एक्यूआई 262, भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र का एक्यूआई 293 और कुकरेल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 226 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं जहां पर कल कारखाने का काम अधिक होता है.

सीपीसीबी एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को खराब प्रदुषित शहर में आगरा भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक आगरा की एक्यूआई 343 पहुंच गया है. नोएडा के बाद गाजियाबाद, गोरखपुर, गुरुग्राम, ग्वालियर, हापुर, कानपुर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरपुर और प्रयागराज खराब एक्यूआई की लिस्ट में शामिल हैं.

एक्यूआई गुणवत्ता
0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
401-500 खतरनाक

1 जनवरी 2021 की एक्यूआई
गाजियाबाद 363 (बेहद खराब)
बुलंद शहर 331 (बेहद खराब)
आगरा 327 (बेहद खराब)
फरीदाबाद 327(बेहद खराब)
सोनीपत 325 (बेहद खराब)
लखनऊ 319 (बेहद खराब)

7 जनवरी 2021 की एक्यूआई
आगरा 343 (बेहद खराब)
गाजियाबाद 386 (बेहद खराब)
गोरखपुर 342 (बेहद खराब)
नोएडा 392 (बेहद खराब)
हापुड़ 243 (बेहद खराब)
कानपुर 375 (बेहद खराब)
मेरठ 321 (बेहद खराब)
मुरादाबाद 313 (बेहद खराब)
मुजफ्फरनगर 276 (बेहद खराब)
मुजफ्फरपुर 323 (बेहद खराब)
प्रयागराज 307 (बेहद खराब)
वाराणसी 242 (बेहद खराब).

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.