ETV Bharat / state

एयर इंडिया की लखनऊ से मुंबई की उड़ान आज से शुरू - एयर इंडिया की लखनऊ से मुंबई की फ्लाइट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एयर इंडिया की लखनऊ से मुंबई जाने वाली फ्लाइट गुरुवार से शुरू कर दी गई है. यात्रियों को इससे काफी सुविधा मिलेगी.

etv bharat
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट.
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 6:46 PM IST

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अनलॉक 4 के बाद एयर इंडिया की लखनऊ से मुंबई जाने वाली फ्लाइटों को गुरुवार से शुरू किया गया है. लखनऊ से मुंबई की यात्रा करने वाले यात्रियों को इस उड़ान से काफी सहूलियत मिलेगी.

हवाई यात्रा की अनुमति मिलने के बाद लगातार यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां अपनी-अपनी उड़ानों को दोबारा शुरू कर रही हैं. इसी कड़ी में 10 सितंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-625 सुबह 8 बजे मुंबई से उड़ान भरकर 10:20 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची. वहीं फ्लाइट संख्या AIR-626 लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह 11 बजे मुंबई के लिए रवाना हुईं.

असिस्टेंट जनरल मैनेजर ने दी जानकारी
लखनऊ एयरपोर्ट के असिस्टेंट जनरल मैनेजर नितिन कादियान ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन, मंगलवार गुरुवार व शनिवार को उड़ान भरेंगी. आज पहली उड़ान से 41 यात्री मुंबई से लखनऊ पहुंचे. वहीं लखनऊ से 152 यात्रियों ने मुंबई के लिए उड़ान भरी.

नितिन कादियान ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट चलने से लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. अनलॉक 4 के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे यात्रियों का आवागमन तेजी से बढ़ रहा है.

एयरपोर्ट प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग है. एयरपोर्ट पर कोविड-19 को लेकर शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को हवाई यात्रा के प्रति रुझान बढ़ा है. आने वाले समय में और भी एयरलाइंस अपनी-अपनी उड़ानें नियमित करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.