ETV Bharat / state

Air Asia: पक्षी के टकराने से लखनऊ कोलकाता विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग - एयर एशिया की न्यूज

पक्षी से टकराने के बाद एयर एशिया लखनऊ कोलकाता के विमान की लखनऊ हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है इस दौरान किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Etv bharat
Air Asia: पक्षी के टकराने से लखनऊ कोलकाता विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 3:59 PM IST

लखनऊः राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एयर एशिया की लखनऊ से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट से पक्षी टकरा गया. आनन-फानन में फ्लाइट को पायलट ने सूझबूझ से रनवे पर कंट्रोल करते हुए रोक दिया. अचानक हुई इस घटना से फ्लाइट में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर उतार लिया गया. फिलहाल अभी तक विमान उड़ान नहीं भर सका है. इसको लेकर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया. एयरलाइंस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया गया है.

लखनऊ एयरपोर्ट से एयर एशिया की विमान संख्या I5 319 जोकि लखनऊ से कोलकाता के लिए 10:50 बजे उड़ान भरती है उड़ान भरते समय आज अचानक विमान के इंजन से पक्षी जा टकराया. इसकी वजह से विमान की आपातकालीन लैंडिंग करते हुए सभी यात्रियों को सकुशल बाहर उतार लिया गया. इस विमान में क्रू मेंबर सहित लगभग 180 यात्री सवार थे.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक यात्रियों का आरोप है कि सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और कहा गया कि 4:00 बजे विमान जाएगा. इसके 4 घंटे बाद बताया गया कि कोई फ्लाइट नहीं है. कल सुबह 6:00 बजे यही विमान कोलकाता के लिए रवाना किया जाएगा. इसके बाद यात्री भड़क उठे.

फिलहाल अभी तक यह विमान उड़ान नहीं भर सका है. विमान से कोलकाता जाने वाले यात्रियों ने एयरलाइंस कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. यात्रियों का आरोप है कि यात्रियों की टिकट कैंसिल करने के साथ ही उन्हें अभी तक जलपान की व्यवस्था भी नहीं कराई गई.

विमान पर सवार यात्री गोपीचंद राठौर ने बताया कि उन्हें मेडिकल के लिए कोलकाता जाना था लेकिन विमान की आपातकाल लैंडिंग होने की वजह से वह समय से नहीं पहुंच पाए. उन्होंने अपना टिकट कैंसिल करा ली है.


बता दें कि इससे पहले भी विमान से पक्षी टकराने की कई घटनाएं लखनऊ एयरपोर्ट पर हो चुकीं हैं. 14 दिसंबर 2021 को लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय विमान से पक्षी टकरा गया था जिसमें पायलट की सूझबूझ से किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई थी.

लखनऊः राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एयर एशिया की लखनऊ से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट से पक्षी टकरा गया. आनन-फानन में फ्लाइट को पायलट ने सूझबूझ से रनवे पर कंट्रोल करते हुए रोक दिया. अचानक हुई इस घटना से फ्लाइट में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर उतार लिया गया. फिलहाल अभी तक विमान उड़ान नहीं भर सका है. इसको लेकर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया. एयरलाइंस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया गया है.

लखनऊ एयरपोर्ट से एयर एशिया की विमान संख्या I5 319 जोकि लखनऊ से कोलकाता के लिए 10:50 बजे उड़ान भरती है उड़ान भरते समय आज अचानक विमान के इंजन से पक्षी जा टकराया. इसकी वजह से विमान की आपातकालीन लैंडिंग करते हुए सभी यात्रियों को सकुशल बाहर उतार लिया गया. इस विमान में क्रू मेंबर सहित लगभग 180 यात्री सवार थे.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक यात्रियों का आरोप है कि सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और कहा गया कि 4:00 बजे विमान जाएगा. इसके 4 घंटे बाद बताया गया कि कोई फ्लाइट नहीं है. कल सुबह 6:00 बजे यही विमान कोलकाता के लिए रवाना किया जाएगा. इसके बाद यात्री भड़क उठे.

फिलहाल अभी तक यह विमान उड़ान नहीं भर सका है. विमान से कोलकाता जाने वाले यात्रियों ने एयरलाइंस कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. यात्रियों का आरोप है कि यात्रियों की टिकट कैंसिल करने के साथ ही उन्हें अभी तक जलपान की व्यवस्था भी नहीं कराई गई.

विमान पर सवार यात्री गोपीचंद राठौर ने बताया कि उन्हें मेडिकल के लिए कोलकाता जाना था लेकिन विमान की आपातकाल लैंडिंग होने की वजह से वह समय से नहीं पहुंच पाए. उन्होंने अपना टिकट कैंसिल करा ली है.


बता दें कि इससे पहले भी विमान से पक्षी टकराने की कई घटनाएं लखनऊ एयरपोर्ट पर हो चुकीं हैं. 14 दिसंबर 2021 को लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय विमान से पक्षी टकरा गया था जिसमें पायलट की सूझबूझ से किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई थी.

ये भी पढ़ेंः Swami Prasad Maurya के समर्थन में लखनऊ में जलाई गईं रामचरितमानस की प्रतियां, तुलसीदास पर भी उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.