लखनऊ: अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद रविवार को लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक हुई. जिसमें अयोध्या फैसले पर के कई मुद्दों पर असहमति जताते हुए AIMPLB ने यह फैसला किया है कि वह दोबारा सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी. इसी को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम मानते हैं 100 फीसदी हमारी पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी जाएगी, लेकिन फिर भी हम पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे.
जानिए क्या कहा मौलाना असद मदनी ने
माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से हमें हमारा हक नहीं मिला है, इसलिए हम लोगों ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का फैसला किया है. मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम मानते हैं 100 फीसदी हमारी पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी जाएगी, लेकिन फिर भी हमें रिव्यू पर जाना चाहिए. मदनी ने कहा कि दरअसल इस मामले में मुसलमानों को उनका हक नहीं मिला है, इसलिए मुस्लिम पर्सनल लॉ की बैठक में यह फैसला किया गया है कि पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाए.