लखनऊ: अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पुनर्विचार याचिका दायर करने को लेकर आज लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक हो रही है. पहले यह बैठक नदवा कॉलेज में होनी थी, लेकिन अचानक बैठक की जगह को बदल दिया गया. अब यह बैठक लखनऊ के मुमताज पीजी कॉलेज में हो रही है.
सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली बैठक अपने तय समय से एक घण्टा देरी से शुरू हुई. इस बैठक में लोगों का आने का सिलसिला जारी है. बैठक में अब तक AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, जफरयाब जिलानी, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली समेत तमाम पदाधिकारियों और सदस्यों का आना जारी है. बताते चलें कि पुनर्विचार याचिका दायर करने को लेकर आज लखनऊ में यह बैठक बुलाई गई थी, जिसको नदवा कॉलेज से बदल कर आनन-फानन में मुमताज पीजी कॉलेज कर दिया गया है.
राबे हसनी के पहुंचते ही निकले जमीयत के महासचिव
लखनऊ के मुमताज पीजी कॉलेज में चल रही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी के पहुंचते ही जमीयत उलेमा हिन्द के महासचिव और पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना महमूद मदनी बाहर निकल गए. मौलाना महमूद मदनी ने इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया और मीडिया से दूरी बनाते हुए बिना कुछ बोले गाड़ी में बैठे और मीटिंग स्थल से चुपचाप निकल गए. हालांकि मीटिंग सुबह 11 बजे से ही मुमताज पीजी कॉलेज में चल रही है और बोर्ड के अध्यक्ष की अध्यक्षता में तमाम सदस्य अभी भी अंदर बंद कमरे में मीटिंग में मौजूद हैं.
मुमताज पीजी कॉलेज में एक घंटे की देरी से पहुंचे राबे हसनी नदवी और कमाल फारूकी
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष और दारुल उलूम नदवातुल उलेमा के सरपरस्त मौलाना राबे हसनी नदवी लखनऊ स्तिथ मुमताज पीजी कॉलेज पहुंचे. बोर्ड के अध्यक्ष के साथ ही सीनियर वकील और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एक्सिक्यूटिव कमेटी के सदस्य कमाल फारूकी भी मीटिंग में पहुंचे.
शाम साढ़े तीन बजे की जाएगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
दारुल उलूम फिरंगी महली के प्रवक्ता सुफियान निजामी ने बताया कि अंदर बैठक चल रही है. शाम साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और डेढ़ घंटा पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की जगह भी बता दी जाएगी. वहीं मतभेद की बात से उन्होंने इंकार किया है. कुछ सदस्यों के बाहर निकलने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मीटिंग भी चल रही है और जिन्हें जहां जाना था वह वहां पहुंच भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो बाहर गए हैं वो भी मीटिंग के लिए ही गए हैं और कहां गए हैं ये भी बता दिया जाएगा.
बैठक में मौजूद प्रमुख लोग
1. अस्मा ज़हरा
2. अरशद मदनी
3. मौलाना जलाउद्दीन उमरी
4. ईटी बशीर, सांसद
5. खालिद रशीद फिरंगी महली
6. अस्सुद्दीन ओवैसी, सांसद
7. जफरयाब जिलानी
8 मौलाना उमर रहमानी
9. वली रहमानी
10. मौलाना मुजद्दी
11. निगहत परवीन
हालांकि बैठक में अभी तक राबे हसन नदवी नहीं आये हैं. वो मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हैं और नदवा कॉलेज के कर्ताधर्ता हैं.