ETV Bharat / state

लखनऊ: पौधरोपण कार्यक्रम के तहत कटिहार फार्म में लगाए जा रहे 10 हजार पौधे

उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सोमवार को लखनऊ जिले के कटिहार फार्म में 10,000 पौधे लगाए जा रहे हैं. इस तरह दो दिन के अंदर कृषि विभाग ने 20,000 से ज्यादा पौधों को लगाने का काम पूरा किया है.

lucknow news
कृषि मंत्री ने 10,000 पौधरोपण का किया शुभारंभ.
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 12:48 PM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सोमवार को लखनऊ जिले के कटिहार फार्म में भी 10,000 पौधे लगाए जा रहे हैं. बता दें, रविवार को उन्होंने लखनऊ के रहीमाबाद स्थित राजकीय बीज उत्पादक क्षेत्र में पौधरोपण कर 10,000 पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण मिशन 2020 के तहत बेल और आम जैसे फलदार वृक्षों का रोपण प्रमुखता से कराया जा रहा है.

lucknow news
कृषि मंत्री ने 10,000 पौधरोपण का किया शुभारंभ.
राजकीय बीज उत्पादक क्षेत्र में पौधरोपण की शुरुआत करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि विभाग ने 1.56 लाख पौधरोपण का लक्ष्य तय किया था, जिसे 10,000 पौधे एक साथ लगा कर पूरा किया गया. राजकीय बीज उत्पादक क्षेत्र में जो 10,000 पौधे लगाए जा रहे हैं, उसमें सहजन, सागौन, आम, गिलोय और बेल प्रमुख तौर पर हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को कटिहार फार्म में भी 10,000 पौधे लगाए जा रहे हैं. इस तरह दो दिन के अंदर कृषि विभाग ने 20,000 से ज्यादा पौधों को लगाने का काम पूरा किया है.कृषि मंत्री ने इस मौके पर राजधानी लखनऊ से 40 किलोमीटर दूर स्थित राजकीय फार्म हाउस का निरीक्षण भी किया. 600 हेक्टेयर क्षेत्रफल वाले 100 मिट्रिक टन क्षमता के निर्माणाधीन गोदाम का निरीक्षण कर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस काम को शीघ्र पूरा कराया जाए. निर्माणाधीन प्रशिक्षण भवन की प्रगति का भी जायजा लिया. इस मौके पर कृषि निदेशक सोराज सिंह, प्रबंध निदेशक बीज विकास निगम राम शब्द जैसवारा समेत विभाग के अन्य निदेशक एवं संयुक्त निदेशक उपस्थित रहे.

लखनऊ: प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सोमवार को लखनऊ जिले के कटिहार फार्म में भी 10,000 पौधे लगाए जा रहे हैं. बता दें, रविवार को उन्होंने लखनऊ के रहीमाबाद स्थित राजकीय बीज उत्पादक क्षेत्र में पौधरोपण कर 10,000 पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण मिशन 2020 के तहत बेल और आम जैसे फलदार वृक्षों का रोपण प्रमुखता से कराया जा रहा है.

lucknow news
कृषि मंत्री ने 10,000 पौधरोपण का किया शुभारंभ.
राजकीय बीज उत्पादक क्षेत्र में पौधरोपण की शुरुआत करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि विभाग ने 1.56 लाख पौधरोपण का लक्ष्य तय किया था, जिसे 10,000 पौधे एक साथ लगा कर पूरा किया गया. राजकीय बीज उत्पादक क्षेत्र में जो 10,000 पौधे लगाए जा रहे हैं, उसमें सहजन, सागौन, आम, गिलोय और बेल प्रमुख तौर पर हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को कटिहार फार्म में भी 10,000 पौधे लगाए जा रहे हैं. इस तरह दो दिन के अंदर कृषि विभाग ने 20,000 से ज्यादा पौधों को लगाने का काम पूरा किया है.कृषि मंत्री ने इस मौके पर राजधानी लखनऊ से 40 किलोमीटर दूर स्थित राजकीय फार्म हाउस का निरीक्षण भी किया. 600 हेक्टेयर क्षेत्रफल वाले 100 मिट्रिक टन क्षमता के निर्माणाधीन गोदाम का निरीक्षण कर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस काम को शीघ्र पूरा कराया जाए. निर्माणाधीन प्रशिक्षण भवन की प्रगति का भी जायजा लिया. इस मौके पर कृषि निदेशक सोराज सिंह, प्रबंध निदेशक बीज विकास निगम राम शब्द जैसवारा समेत विभाग के अन्य निदेशक एवं संयुक्त निदेशक उपस्थित रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.