लखनऊ: प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुंदेलखंड के किसानों को खरीफ फसलों के लिए 80 फीसदी अनुदान के साथ बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने प्रदेश के अन्य हिस्सों के किसानों को खरीफ की फसल पर 50 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है.
बृहस्पतिवार को विधान भवन स्थित कार्यालय में कृषि मंत्री ने विभागीय कामकाज की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन के लिए 95.92 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 235.15 लाख मैट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अधिकारियों से कहा गया है कि वह किसानों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराएं. किसानों को बीज खरीद पर अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए.
यूपी एग्रो को दिए जा चुके हैं 9 करोड़ रुपये
बुंदेलखंड में किसानों को खरीफ बीजों के लिए 80 पतिशत अनुदान दिया जाएगा, जबकि शेष उत्तर प्रदेश में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी. डॉ. विष्णु प्रताप सिंह ने विभिन्न प्रजातियों के बीजों की उपलब्धता की जानकारी दी. कृषि मंत्री ने बताया कि निजी क्षेत्र के बीज उत्पादक कंपनियों के मदद से किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराए जाएंगे.
अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया गया है कि वह खरीफ फसल को ध्यान में रखते हुए किसी भी क्षेत्र में खाद की उपलब्धता कम न होने दें. 23671 मैट्रिक टन जिप्सम की आपूर्ति के लिए उन्होंने यूपी एग्रो को खरीद प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश भी दिया. कृषि मंत्री ने बताया कि इसके लिए 9 करोड़ रुपए यूपी एग्रो को दिए जा चुके हैं.