ETV Bharat / state

दो साल के बाद लखनऊ में बड़े मंगल पर लगेंगे भंडारे, नगर निगम ने यह की हैं तैयारियां

ज्येष्ठ महीने में मंगलवार को लगने वाला भंडारा लखनऊ की एक पुरानी परंपरा में गिना जाता है. प्रथम बड़ा मंगल 17 मई को है. कोरोना के चलते दो साल से भंडारे नहीं हो पा रहे थे. ऐसे में अब नगर निगम ने भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कमर कसी है.

etv bharat
लखनऊ मंगल भण्डारा
author img

By

Published : May 14, 2022, 5:48 PM IST

लखनऊ: राजधानी में नगर निगम ने भंडारों में स्वच्छता और बड़े मंगल की ब्रांडिंग करने की योजना बनाई है. नगर निगम लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई विशेष परिस्थितियों के चलते 2020 एवं 2021 के ज्येष्ठ के बड़ा मंगल का त्यौहार ठीक से नहीं मनाया जा सका था. फिर भी मंगलमान समिति के सहयोग से नगर निगम ने ई-भण्डारों के माध्यम से लोगों को एक विकल्प उपलब्ध कराया था. इस बार स्थिति कुछ सामान्य हो रही है. भंडारे लगने भी प्रारंभ हो गए है लेकिन अभी भी कोरोना का खतरा बना हुआ है. इसलिए सुरक्षित रहते हुए आयोजक भंडारो का आयोजन करें. कोरोना ने साफ-सफाई का महत्व भी बता दिया है. इसलिए हमारा आग्रह है कि अपने भंडारों पर स्वच्छता, पवित्रता एवं पर्यावरण का विशेष ध्यान दिया जाए.

मंगल भंडारे करने के लिए महापौर की अपील और योजनाएं
- बड़े मंगल का भण्डारा लगाने पर मंगलमान समिति और वेबसाइट को सूचित करें.
- नगर निगम हर जोन में गाड़ियों लगाएगा जो भंडारा स्थल से लगातार दोना पत्तल उठाएंगे.
- मंगलमान समिति के लोग भंडारा संचालकों से भंडारा स्थल पर सफाई रखने के लिए संपर्क करेंगे और प्रेरित करेंगे.
- स्वच्छ भंडारा आयोजन पर महापौर आयोजको को प्रोत्साहित करेगी.
- भंडारा संचालक भंडारे को पंजीकरण कराये तो मुफ्त में नगर निगम से सफाई कराएगा.
- भण्डारे के आयोजकों, मंगलमान समिति और नगर निगम से व्यवस्थाएं कराने के लिए अपर नगर आयुक्त यमुनाधर चौहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़े-इस वजह से तोड़ी जाएंगीं लखनऊ की ये दुकानें, पढ़िए आगे की खबर

ऐसे हो सकते हैं ई-भंडारे में शामिल : मंगलमान अभियान अंतर्गत प्रारम्भ किया गया ई -भंडारा कार्यक्रम भी अपनी सेवाएं देता रहेगा. इसके माध्यम से जनजागरण एवं समन्यवय का कार्य किया जाएगा. जो आयोजक चाहे, इसके माध्यम से भी अपना संकल्प पूरा कर सकते है. भंडारा एवं ई-भंडारा लगाने वालों के लिए इसका पूरा विवरण मंगलमान की वेबसाइट (www.mangalman.in) पर उपलब्ध है.

मंगलमान की वेबसाइट (www.mangalman.in) पर भंडारा /ई-भण्डारा के बारे में जानकारी दी गयी है. आयोजकों से आग्रह है कि वे वेबसाइट के माध्यम से आयोजन की तिथि से कम से कम 2 दिन पूर्व में अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा ले जो पूर्णतः निःशुल्क है. अधिक जानकारी के लिए मंगलमान अभियान के संयोजक डॉ राम कुमार तिवारी से 9415755950 / 7985242074 अथवा ई-मेल mangalmanlko@gmail.com पर संपर्क कर सकते है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

लखनऊ: राजधानी में नगर निगम ने भंडारों में स्वच्छता और बड़े मंगल की ब्रांडिंग करने की योजना बनाई है. नगर निगम लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई विशेष परिस्थितियों के चलते 2020 एवं 2021 के ज्येष्ठ के बड़ा मंगल का त्यौहार ठीक से नहीं मनाया जा सका था. फिर भी मंगलमान समिति के सहयोग से नगर निगम ने ई-भण्डारों के माध्यम से लोगों को एक विकल्प उपलब्ध कराया था. इस बार स्थिति कुछ सामान्य हो रही है. भंडारे लगने भी प्रारंभ हो गए है लेकिन अभी भी कोरोना का खतरा बना हुआ है. इसलिए सुरक्षित रहते हुए आयोजक भंडारो का आयोजन करें. कोरोना ने साफ-सफाई का महत्व भी बता दिया है. इसलिए हमारा आग्रह है कि अपने भंडारों पर स्वच्छता, पवित्रता एवं पर्यावरण का विशेष ध्यान दिया जाए.

मंगल भंडारे करने के लिए महापौर की अपील और योजनाएं
- बड़े मंगल का भण्डारा लगाने पर मंगलमान समिति और वेबसाइट को सूचित करें.
- नगर निगम हर जोन में गाड़ियों लगाएगा जो भंडारा स्थल से लगातार दोना पत्तल उठाएंगे.
- मंगलमान समिति के लोग भंडारा संचालकों से भंडारा स्थल पर सफाई रखने के लिए संपर्क करेंगे और प्रेरित करेंगे.
- स्वच्छ भंडारा आयोजन पर महापौर आयोजको को प्रोत्साहित करेगी.
- भंडारा संचालक भंडारे को पंजीकरण कराये तो मुफ्त में नगर निगम से सफाई कराएगा.
- भण्डारे के आयोजकों, मंगलमान समिति और नगर निगम से व्यवस्थाएं कराने के लिए अपर नगर आयुक्त यमुनाधर चौहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़े-इस वजह से तोड़ी जाएंगीं लखनऊ की ये दुकानें, पढ़िए आगे की खबर

ऐसे हो सकते हैं ई-भंडारे में शामिल : मंगलमान अभियान अंतर्गत प्रारम्भ किया गया ई -भंडारा कार्यक्रम भी अपनी सेवाएं देता रहेगा. इसके माध्यम से जनजागरण एवं समन्यवय का कार्य किया जाएगा. जो आयोजक चाहे, इसके माध्यम से भी अपना संकल्प पूरा कर सकते है. भंडारा एवं ई-भंडारा लगाने वालों के लिए इसका पूरा विवरण मंगलमान की वेबसाइट (www.mangalman.in) पर उपलब्ध है.

मंगलमान की वेबसाइट (www.mangalman.in) पर भंडारा /ई-भण्डारा के बारे में जानकारी दी गयी है. आयोजकों से आग्रह है कि वे वेबसाइट के माध्यम से आयोजन की तिथि से कम से कम 2 दिन पूर्व में अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा ले जो पूर्णतः निःशुल्क है. अधिक जानकारी के लिए मंगलमान अभियान के संयोजक डॉ राम कुमार तिवारी से 9415755950 / 7985242074 अथवा ई-मेल mangalmanlko@gmail.com पर संपर्क कर सकते है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.