ETV Bharat / state

भाजपा और निषाद पार्टी के बीच गठबंधन का एलान, योगी ही होंगे 2022 में सीएम का चेहरा - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की प्रेस वार्ता

पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश के बड़े भाग में निषादों का अच्छा खासा वोट बैंक है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में निषाद वोट बैंक 15 फीसद से भी ज्यादा है. इसका चुनाव पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी इस मौके का पूरा लाभ उठाना चाहती है.

कुछ देर बाद होगा भाजपा और निषाद पार्टी के गठबंधन का एलान
कुछ देर बाद होगा भाजपा और निषाद पार्टी के गठबंधन का एलान
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 1:43 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का एलान कर दिया है. पार्टी प्रभारी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस वार्ता में इस बात का एलान किया. इस दौरान उनके साथ निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद रहे.

फिलहाल इस प्रेस वार्ता में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि निषाद पार्टी को कितनी सीटें दी जाएंगी. वैसे निषाद पार्टी ने भाजपा से 24 सीटें मांगी हैं. उन्होंने एलान किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा वह पहली बार चुनाव प्रभारी बनने के बाद यूपी में हैं. तीन दिन से बैठकें जारी हैं. कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक देंगे. अपना दल के भी साथ होने की बात कही. कहा कि निषाद पार्टी के साथ 2022 में गठबंधन का एलान करते हैं.

भाजपा और निषाद पार्टी के बीच गठबंधन का एलान, योगी ही होंगे 2022 में सीएम का चेहरा

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आगामी चुनावों के मद्देनजर अलग-अलग राजनैतिक दलों को हम अपने साथ ले रहे हैं. 2022 में हम और मजबूती से खड़े होंगे. कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना इसी प्रदेश से लांच हुई. अब हम और एक करोड़ कनेक्शन दे रहे हैं.

गैस पाइप लाइन से घर-घर मे पीएनजी पहुंचे यह काम किया है. इस बार शिक्षा विभाग का काम मिला है. वह काम भी करेंगे. इस बार यूपी में चुनाव का दायित्व मिला है. दावा किया कि प्रदश की जनता का योगी और मोदी पर अटूट भरोसा है. समाज के सभी वर्गों का विकास करना प्रमुख लक्ष्य है.

कहा कि 2022 यूपी विधानसभा बहुत महत्वपूर्ण है. संगठन और सरकार का समन्वय बहुत अच्छा है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वह निषाद पार्टी के साथ गठबंधन की दोबारा घोषणा करते हैं.

कुछ देर बाद होगा भाजपा और निषाद पार्टी के गठबंधन का एलान
कुछ देर बाद होगा भाजपा और निषाद पार्टी के गठबंधन का एलान

योगी आदित्यनाथ ही होंगे हमारे नेता

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा होंगे. वही हमारे नेता हैं. यह शुरू से तय है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा.

निषाद पार्टी को बढ़िया ऑफर देंगे

प्रधान ने कहा कि सभी विषयों पर बात हो गई है. सीट शेयरिंग पर बढ़िया ऑफर देंगे. कहा कि हमें समाज के सभी वर्गों को साथ लाना होगा. ऐसा ही गठबंधन होगा. किसानों की नाराजगी सब्जेक्टिव विषय हो सकता है. दावा किया कि किसानों को लेकर जितना काम मोदी और योगी ने किया, किसी ने नहीं किया.

डीजल में एथेनॉल अटल जी ने शुरू किया और बाकी सरकारों ने बंद कर दिया. दोबारा भाजपा सरकार आयी तो एथनॉल मिलाने का काम दोबारा शुरू हुआ. कहा कि हमें गरीबी के खिलाफ लड़ना है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2022 के लिए निषाद पार्टी और भाजपा योगी सरकार के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी. दावा किया कि भाजपा की दोबारा सरकार बनेगी.

गौरतलब है कि पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश के बड़े भाग में निषादों का अच्छा खासा वोट बैंक है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में निषाद वोट बैंक 15 फीसद से भी ज्यादा है. इसका चुनाव पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में आज से अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त इलाज का तोहफा

भारतीय जनता पार्टी इस मौके का पूरा लाभ उठाना चाहती है. धर्मेंद्र प्रधान उत्तर प्रदेश में होने विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी भी हैं. उन पर इस बात की जिम्मेदारी है कि वह छोटे दलों को भाजपा के साथ जोड़कर पार्टी के जनाधार को और बढ़ाएं ताकि आगामी चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके.

70 सीटों पर निषाद निर्णायक 24 पर गठबंधन की मांग

उधर, निषाद पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर उनका अच्छा खासा प्रभाव है. 24 सीटों पर भाजपा उनको चुनाव लड़ाने का संकेत दे रही है.

बता दें कि पिछले चुनाव में भाजपा का गठबंधन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से था जिन्होंने 4 सीटें जीतीं थीं. कई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत में भूमिका निभाई थी. मगर पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से हुए मनमुटाव के चलते यह गठबंधन टूट गया. अब इस चुनाव के लिए भाजपा छोटे दलों के साथ नए गठबंधन करने को लेकर सक्रिय है. इसकी शुरुआत निषाद पार्टी के साथ की जा रही है.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का एलान कर दिया है. पार्टी प्रभारी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस वार्ता में इस बात का एलान किया. इस दौरान उनके साथ निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद रहे.

फिलहाल इस प्रेस वार्ता में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि निषाद पार्टी को कितनी सीटें दी जाएंगी. वैसे निषाद पार्टी ने भाजपा से 24 सीटें मांगी हैं. उन्होंने एलान किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा वह पहली बार चुनाव प्रभारी बनने के बाद यूपी में हैं. तीन दिन से बैठकें जारी हैं. कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक देंगे. अपना दल के भी साथ होने की बात कही. कहा कि निषाद पार्टी के साथ 2022 में गठबंधन का एलान करते हैं.

भाजपा और निषाद पार्टी के बीच गठबंधन का एलान, योगी ही होंगे 2022 में सीएम का चेहरा

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आगामी चुनावों के मद्देनजर अलग-अलग राजनैतिक दलों को हम अपने साथ ले रहे हैं. 2022 में हम और मजबूती से खड़े होंगे. कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना इसी प्रदेश से लांच हुई. अब हम और एक करोड़ कनेक्शन दे रहे हैं.

गैस पाइप लाइन से घर-घर मे पीएनजी पहुंचे यह काम किया है. इस बार शिक्षा विभाग का काम मिला है. वह काम भी करेंगे. इस बार यूपी में चुनाव का दायित्व मिला है. दावा किया कि प्रदश की जनता का योगी और मोदी पर अटूट भरोसा है. समाज के सभी वर्गों का विकास करना प्रमुख लक्ष्य है.

कहा कि 2022 यूपी विधानसभा बहुत महत्वपूर्ण है. संगठन और सरकार का समन्वय बहुत अच्छा है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वह निषाद पार्टी के साथ गठबंधन की दोबारा घोषणा करते हैं.

कुछ देर बाद होगा भाजपा और निषाद पार्टी के गठबंधन का एलान
कुछ देर बाद होगा भाजपा और निषाद पार्टी के गठबंधन का एलान

योगी आदित्यनाथ ही होंगे हमारे नेता

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा होंगे. वही हमारे नेता हैं. यह शुरू से तय है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा.

निषाद पार्टी को बढ़िया ऑफर देंगे

प्रधान ने कहा कि सभी विषयों पर बात हो गई है. सीट शेयरिंग पर बढ़िया ऑफर देंगे. कहा कि हमें समाज के सभी वर्गों को साथ लाना होगा. ऐसा ही गठबंधन होगा. किसानों की नाराजगी सब्जेक्टिव विषय हो सकता है. दावा किया कि किसानों को लेकर जितना काम मोदी और योगी ने किया, किसी ने नहीं किया.

डीजल में एथेनॉल अटल जी ने शुरू किया और बाकी सरकारों ने बंद कर दिया. दोबारा भाजपा सरकार आयी तो एथनॉल मिलाने का काम दोबारा शुरू हुआ. कहा कि हमें गरीबी के खिलाफ लड़ना है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2022 के लिए निषाद पार्टी और भाजपा योगी सरकार के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी. दावा किया कि भाजपा की दोबारा सरकार बनेगी.

गौरतलब है कि पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश के बड़े भाग में निषादों का अच्छा खासा वोट बैंक है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में निषाद वोट बैंक 15 फीसद से भी ज्यादा है. इसका चुनाव पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में आज से अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त इलाज का तोहफा

भारतीय जनता पार्टी इस मौके का पूरा लाभ उठाना चाहती है. धर्मेंद्र प्रधान उत्तर प्रदेश में होने विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी भी हैं. उन पर इस बात की जिम्मेदारी है कि वह छोटे दलों को भाजपा के साथ जोड़कर पार्टी के जनाधार को और बढ़ाएं ताकि आगामी चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके.

70 सीटों पर निषाद निर्णायक 24 पर गठबंधन की मांग

उधर, निषाद पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर उनका अच्छा खासा प्रभाव है. 24 सीटों पर भाजपा उनको चुनाव लड़ाने का संकेत दे रही है.

बता दें कि पिछले चुनाव में भाजपा का गठबंधन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से था जिन्होंने 4 सीटें जीतीं थीं. कई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत में भूमिका निभाई थी. मगर पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से हुए मनमुटाव के चलते यह गठबंधन टूट गया. अब इस चुनाव के लिए भाजपा छोटे दलों के साथ नए गठबंधन करने को लेकर सक्रिय है. इसकी शुरुआत निषाद पार्टी के साथ की जा रही है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.