लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के लिए आज काफी खास दिन रहा. लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपी.
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा ठगा गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश को खास लोगों की जरूरत थी इसलिए प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुझे उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव में यह दोनों विरोधियों को चित करने का काम करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी ने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर कहा कि मैं मायावती अखिलेश यादव का सम्मान करता हूं लेकिन उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी पूरी मजबूती के साथ मैदान में होगी और चुनाव लड़ेगी.
कार्यालय से लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के पास मुद्दों की कमी नहीं है फिर चाहे किसान का मुद्दा हो नौजवानों का मुद्दा हो हर मुद्दे पर हमारे पास भाजपा सरकार को घेरने के लिए तमाम बातें हैं. हमारे कार्यकर्ताओं को हर मुद्दे पर जवाब देते हुए कहना चाहिए कि देश का चौकीदार चोर है. इस दौरान राहुल ने भाजपा सरकार को राफेल के मुद्दे पर भी घेरा.
रोड शो के बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर मौजूद थे. कांग्रेस के इन चारों नेताओं ने मंच से कार्यालय में मौजूद कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. हालांकि, इस दौरान सिर्फ राहुल गांधी ने अपना संबोधन दिया. राहुल गांधी के संबोधन से पहले प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी महासचिव प्रियंका गांधी व ज्योतिरादित्य सिंधिया को राजधानी लखनऊ पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया.