लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब दिया. वहीं योगी सरकार में राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने पीएम के भाषण से विपक्ष को सीख लेने की नसीहत दी. मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सदन में विपक्ष को जो आईना दिखाया है, उससे विपक्ष को सीख लेना चाहिये. जब जब देश को एकजुटता की ज़रूरत होती है तो विपक्ष देश को अलग-थलग करने का काम करता है.
दरअसल सोमवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की सरहाना करते हुए मंत्री मोहसिन रज़ा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. मोहसिन रज़ा ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री जब देश का मनोबल बढ़ाने और सबको एक जुट करने में लगे थे तब विपक्ष देशवासियों के प्रति नकारात्मक भूमिका निभा रहा था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उस समय विपक्ष देश के लोगों के ही खिलाफ खड़ा था.
पूरी दुनिया हमसे ले रही वैक्सीन
मंत्री मोहसिन रजा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने हमेशा ही देश के लोगों का मनोबल तोड़ने का काम किया है. आज पूरी दुनिया में देश का परचम लहरा रहा है. कोरोना काल में देश में दो-दो वैक्सीन बन गई. पूरी दुनिया हमसे वैक्सीन ले रही है और कभी हम लैब का इंतजार करते थे. उन्होंने कहा कि आज लाखों की तादात में हमारे पास टेस्टिंग करने की क्षमता है. आज पूरे विश्व में भारत का पताका लहरा रहा है और विपक्ष नकारात्मक राजनीति से बाहर नहीं निकल पा रहा है.
विपक्ष को सीख लेनी चाहिए
मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि विपक्ष को सीख लेना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को कहां लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का रवैया हमेशा नकारात्मक रहता है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भी विपक्ष का रवैया नकारात्मक रहा. उन्होंने कहा कि सरकार कैसे जनहित में चलाई जाती है, विपक्ष को यह प्रधानमंत्री से सीखना चाहिए.