ETV Bharat / state

मोदी सरकार के सात साल: केंद्र की उपलब्धियों को गांवों तक पहुंचाने के लिए BJP ने कसी कमर

केंद्र में मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने के अवसर पर भाजपा विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से जनता के बीच जाएगी. इसको लेकर वर्चुअल बैठक की गई. बीजेपी की इस वर्चुअल मीटिंग में सरकार के मंत्री समेत सभी विधायक जुड़े. इसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनी.

मोदी सरकार के सात साल
मोदी सरकार के सात साल
author img

By

Published : May 27, 2021, 2:18 AM IST

लखनऊ: मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गांवों तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. बैठक में तय हुआ है कि पार्टी के सांसद, विधायक आगामी 28, 29 और 30 मई को गांव-गांव जाएंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. इन कार्यक्रमों से योगी सरकार के मंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को छोड़कर करीब-करीब सभी मंत्री शामिल हुए.

वर्चुअल बैठक.
वर्चुअल बैठक.

हर जिले में 100 यूनिट रक्तदान करेंगे कार्यकर्ता
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बैठक में कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए कहा कि आगामी 28-29 और 30 मई को पार्टी के युवा, महिला, किसान, पिछड़ा, अनुसूचित, अल्पसंख्यक आदि मोर्चे एक साथ मिलकर प्रत्येक जिले में रक्तदान शिविर लगाएंगे. प्रत्येक जिले में 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है. रक्तदान कार्यक्रम के कार्यक्रम प्रमुख प्रदेश महामंत्री जीपीएस राठौर रहेंगे.

BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह
BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह
गांवों में जाएंगे सांसद विधायक
बंसल ने बैठक के दौरान कहा कि 30 मई को सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी सेक्टर के एक गांव में सेवा कार्यों के माध्यम से पार्टी पहुंचेगी. पार्टी के प्रदेश, क्षेत्र, जिला कार्यसमिति के सदस्य तथा मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष, आयोगों और निगमों व बोर्डों के अध्यक्ष किसी सेक्टर के गांव में पहुंचकर सेवा कार्य करेंगे. पार्टी के सांसद, विधायक किन्हीं दो गांवों में जाकर सेवा कार्यों के माध्यम से ग्रामीणों से जुड़ेंगे.
एके शर्मा के सुझाव की सुनील बंसल ने की तारीफ.
एके शर्मा के सुझाव की सुनील बंसल ने की तारीफ.
वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे मंत्री
इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री अपने गृह जिला अथवा प्रभार वाले जिले में वर्चुअल माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से संवाद करेंगे. सेवा ही संगठन कार्यक्रम के कार्यक्रम प्रमुख प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला रहेंगे. बंसल ने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रायोजित हिंसा लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों की हत्या है. राजनैतिक विद्वेष की पराकाष्ठा है. पार्टी वेबिनॉर के माध्यम से एक जून को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बंगाल हिंसा पर वृहद चर्चा करेगी. इस कार्यक्रम के प्रमुख प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य रहेंगे.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य नहीं हुए शामिल
प्रदेश स्तर की इस वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा करीब-करीब पूरा मंत्रिमंडल शामिल हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में अपेक्षित नहीं थे. केशव प्रसाद मौर्य को इस बैठक में शामिल होना था. केशव की गैरमौजूदगी विधायकों और मंत्रियों के लिए चर्चा का विषय जरूर रहा.

एके शर्मा के सुझाव की सुनील बंसल ने की तारीफ
गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी और एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा का सुझाव इस बैठक में मांगा गया. प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने एके शर्मा से कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे पर सुझाव मांगे. शर्मा के सुझाव की महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने तारीफ भी की. मौजूदा समय में पार्टी और सरकार के भीतर बदलाव की जो अटकलें लगाई जा रही हैं, उन सब के संकेत इस बैठक से भी मिले हैं.

लखनऊ: मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गांवों तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. बैठक में तय हुआ है कि पार्टी के सांसद, विधायक आगामी 28, 29 और 30 मई को गांव-गांव जाएंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. इन कार्यक्रमों से योगी सरकार के मंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को छोड़कर करीब-करीब सभी मंत्री शामिल हुए.

वर्चुअल बैठक.
वर्चुअल बैठक.

हर जिले में 100 यूनिट रक्तदान करेंगे कार्यकर्ता
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बैठक में कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए कहा कि आगामी 28-29 और 30 मई को पार्टी के युवा, महिला, किसान, पिछड़ा, अनुसूचित, अल्पसंख्यक आदि मोर्चे एक साथ मिलकर प्रत्येक जिले में रक्तदान शिविर लगाएंगे. प्रत्येक जिले में 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है. रक्तदान कार्यक्रम के कार्यक्रम प्रमुख प्रदेश महामंत्री जीपीएस राठौर रहेंगे.

BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह
BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह
गांवों में जाएंगे सांसद विधायक
बंसल ने बैठक के दौरान कहा कि 30 मई को सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी सेक्टर के एक गांव में सेवा कार्यों के माध्यम से पार्टी पहुंचेगी. पार्टी के प्रदेश, क्षेत्र, जिला कार्यसमिति के सदस्य तथा मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष, आयोगों और निगमों व बोर्डों के अध्यक्ष किसी सेक्टर के गांव में पहुंचकर सेवा कार्य करेंगे. पार्टी के सांसद, विधायक किन्हीं दो गांवों में जाकर सेवा कार्यों के माध्यम से ग्रामीणों से जुड़ेंगे.
एके शर्मा के सुझाव की सुनील बंसल ने की तारीफ.
एके शर्मा के सुझाव की सुनील बंसल ने की तारीफ.
वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे मंत्री
इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री अपने गृह जिला अथवा प्रभार वाले जिले में वर्चुअल माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से संवाद करेंगे. सेवा ही संगठन कार्यक्रम के कार्यक्रम प्रमुख प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला रहेंगे. बंसल ने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रायोजित हिंसा लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों की हत्या है. राजनैतिक विद्वेष की पराकाष्ठा है. पार्टी वेबिनॉर के माध्यम से एक जून को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बंगाल हिंसा पर वृहद चर्चा करेगी. इस कार्यक्रम के प्रमुख प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य रहेंगे.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य नहीं हुए शामिल
प्रदेश स्तर की इस वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा करीब-करीब पूरा मंत्रिमंडल शामिल हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में अपेक्षित नहीं थे. केशव प्रसाद मौर्य को इस बैठक में शामिल होना था. केशव की गैरमौजूदगी विधायकों और मंत्रियों के लिए चर्चा का विषय जरूर रहा.

एके शर्मा के सुझाव की सुनील बंसल ने की तारीफ
गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी और एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा का सुझाव इस बैठक में मांगा गया. प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने एके शर्मा से कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे पर सुझाव मांगे. शर्मा के सुझाव की महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने तारीफ भी की. मौजूदा समय में पार्टी और सरकार के भीतर बदलाव की जो अटकलें लगाई जा रही हैं, उन सब के संकेत इस बैठक से भी मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.