ETV Bharat / state

कैंटर और लोडर पर लादकर रामपुर वापस जा रही अखिलेश की साइकिल - अखिलेश यादव

रामपुर से शुरू हुई सपा की साइकिल यात्रा आज लखनऊ पहुंची. यहां पहुंचने पर अखिलेश यादव ने सभी साइकिल चलाने वाले पदाधिकारियों से मुलाकात की. साइकिल यात्रा के समापन के बाद सभी साइकिलों को कैंटर और लोडर के जरिए वापस रामपुर भेजा जा रहा है.

रामपुर वापस जा रही अखिलेश की साइकिल
रामपुर वापस जा रही अखिलेश की साइकिल
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 4:53 PM IST

लखनऊ: रामपुर में मौलाना मोहम्मद जौहर विश्वविद्यालय को लेकर पूर्व मंत्री आजम खान पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में समाजवादी पार्टी ने 12 मार्च को रामपुर से साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यह साइकिल यात्रा शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंची, जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा का स्वागत करते हुए युवाओं की हौसला अफजाई की.

रामपुर वापस जा रही अखिलेश की साइकिल

375 किलोमीटर का सफर किया तय
अखिलेश यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई साइकिल यात्रा ने 8 दिनों में 375 किलोमीटर का सफर तय किया. इस दौरान प्रत्येक दिन सभी पदाधिकारी 50 किलोमीटर तक साइकिल चलाते थे. शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी साइकिल चलाने वाले पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई भी की. अखिलेश ने 2022 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प भी लिया.

पार्टी ने की है कैंटर और लोडर की व्यवस्था
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रामपुर से साइकिल चलाकर आए जय कृष्ण यादव ने बताया कि रामपुर से 375 किलोमीटर की यात्रा उन्होंने 8 दिनों में तय की थी और आज इस साइकिल यात्रा का समापन भी हो गया. उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलाकात की. समाजवादी पार्टी की तरफ से सभी साइकिलों को भेजने की व्यवस्था की गई है और इन साइकिलों को भेजने के लिए कैंटर और लोडर का इंतजाम किया गया है, जिस पर लादकर इन साइकिलों को वापस रामपुर भेजा जा रहा है.

लखनऊ: रामपुर में मौलाना मोहम्मद जौहर विश्वविद्यालय को लेकर पूर्व मंत्री आजम खान पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में समाजवादी पार्टी ने 12 मार्च को रामपुर से साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यह साइकिल यात्रा शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंची, जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा का स्वागत करते हुए युवाओं की हौसला अफजाई की.

रामपुर वापस जा रही अखिलेश की साइकिल

375 किलोमीटर का सफर किया तय
अखिलेश यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई साइकिल यात्रा ने 8 दिनों में 375 किलोमीटर का सफर तय किया. इस दौरान प्रत्येक दिन सभी पदाधिकारी 50 किलोमीटर तक साइकिल चलाते थे. शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी साइकिल चलाने वाले पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई भी की. अखिलेश ने 2022 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प भी लिया.

पार्टी ने की है कैंटर और लोडर की व्यवस्था
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रामपुर से साइकिल चलाकर आए जय कृष्ण यादव ने बताया कि रामपुर से 375 किलोमीटर की यात्रा उन्होंने 8 दिनों में तय की थी और आज इस साइकिल यात्रा का समापन भी हो गया. उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलाकात की. समाजवादी पार्टी की तरफ से सभी साइकिलों को भेजने की व्यवस्था की गई है और इन साइकिलों को भेजने के लिए कैंटर और लोडर का इंतजाम किया गया है, जिस पर लादकर इन साइकिलों को वापस रामपुर भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.