ETV Bharat / state

लखनऊ: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने बनाई जांच कमेटी

राजधानी लखनऊ में राज्य सरकार ने 7344 ईडब्ल्यूएस/एलआईजी मकानों के निर्माण के मामले में अंसल के कार्यों की जांच के लिए उच्च अधिकारियों की एक जांच कमेटी का गठन किया है. यह जानकारी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में राज्य सरकार की ओर से दी गई है.

author img

By

Published : Aug 7, 2019, 7:36 AM IST

लखनऊ हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

लखनऊ: राजधानी में उच्च न्यायालय की सख्ती के बाद सरकार ने कमेटी के गठन की जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी दो माह में जांच पूरी कर लेगी. इस पर न्यायालय ने मामले की अग्रिम सुनवाई के लिए 6 नवम्बर की तिथि तय कर दी है.

यह आदेश न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति आलोक माथुर की खंडपीठ ने लालजी यादव की ओर से दाखिल वर्ष 2013 की एक जनहित याचिका पर दिया. लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिवक्ता रत्नेश चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि याचिका में अंसल के प्रोजेक्ट में ईडब्ल्यूएस/एलआईजी मकानों के निर्माण का मुद्दा उठाया गया है.

तत्कालीन योजना के मुताबिक अंसल को 7344 ईडब्ल्यूएस/एलआईजी मकानों का निर्माण करना था, जिसे न करने पर उक्त याचिका दाखिल हुई. जिस पर अंसल के प्रबंध निदेशक की ओर से हलफनामा दाखिल कर 15 अगस्त 2015 तक मकानों का निर्माण पूर्ण कर लेने की बात कही गई.

लेकिन उक्त तिथि तक निर्माण नहीं किये गए व न्यायालय के समक्ष और समय दिये जाने की मांग अंसल की ओर से की गई. इस पर न्यायालय ने एलडीए से पूछा तो पता चला कि अब तक मात्र 3200 मकानों का ही निर्माण किया गया है. इस पर न्यायालय ने एलडीए से अंसल के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी मांगी. एलडीए ने न्यायालय को बताया कि उसने सरकार को कार्रवाई के लिए लिख दिया है. इस पर न्यायालय ने सरकार से जब जानकारी मांगी तो सरकार की ओर से उक्त जांच कमेटी के गठन की बात कही गई.

सरकारी वकील ने न्यायालय को बताया कि 31 जुलाई को आदेश पारित करते हुए, सरकार ने आवास आयुक्त, यूपी आवास एवं विकास परिषद, प्रमुख सचिव, आवास एवं नगरीय नियोजन द्वारा नामित विशेष सचिव, निदेशक, आवास बंधु, चीफ कंट्री एंड टाउन प्लानर व मंडलायुक्त लखनऊ द्वारा नामित कोई अपर आयुक्त उक्त जांच कमेटी के सदस्य होंगे. सरकार की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया है कि उक्त जांच दो माह में पूरी कर ली जाएगी.

लखनऊ: राजधानी में उच्च न्यायालय की सख्ती के बाद सरकार ने कमेटी के गठन की जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी दो माह में जांच पूरी कर लेगी. इस पर न्यायालय ने मामले की अग्रिम सुनवाई के लिए 6 नवम्बर की तिथि तय कर दी है.

यह आदेश न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति आलोक माथुर की खंडपीठ ने लालजी यादव की ओर से दाखिल वर्ष 2013 की एक जनहित याचिका पर दिया. लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिवक्ता रत्नेश चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि याचिका में अंसल के प्रोजेक्ट में ईडब्ल्यूएस/एलआईजी मकानों के निर्माण का मुद्दा उठाया गया है.

तत्कालीन योजना के मुताबिक अंसल को 7344 ईडब्ल्यूएस/एलआईजी मकानों का निर्माण करना था, जिसे न करने पर उक्त याचिका दाखिल हुई. जिस पर अंसल के प्रबंध निदेशक की ओर से हलफनामा दाखिल कर 15 अगस्त 2015 तक मकानों का निर्माण पूर्ण कर लेने की बात कही गई.

लेकिन उक्त तिथि तक निर्माण नहीं किये गए व न्यायालय के समक्ष और समय दिये जाने की मांग अंसल की ओर से की गई. इस पर न्यायालय ने एलडीए से पूछा तो पता चला कि अब तक मात्र 3200 मकानों का ही निर्माण किया गया है. इस पर न्यायालय ने एलडीए से अंसल के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी मांगी. एलडीए ने न्यायालय को बताया कि उसने सरकार को कार्रवाई के लिए लिख दिया है. इस पर न्यायालय ने सरकार से जब जानकारी मांगी तो सरकार की ओर से उक्त जांच कमेटी के गठन की बात कही गई.

सरकारी वकील ने न्यायालय को बताया कि 31 जुलाई को आदेश पारित करते हुए, सरकार ने आवास आयुक्त, यूपी आवास एवं विकास परिषद, प्रमुख सचिव, आवास एवं नगरीय नियोजन द्वारा नामित विशेष सचिव, निदेशक, आवास बंधु, चीफ कंट्री एंड टाउन प्लानर व मंडलायुक्त लखनऊ द्वारा नामित कोई अपर आयुक्त उक्त जांच कमेटी के सदस्य होंगे. सरकार की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया है कि उक्त जांच दो माह में पूरी कर ली जाएगी.


अंसल के कार्यों की जांच करेगी उच्च अधिकारियों की कमेटी
7344 ईएसडब्ल्यू/एलआईजी मकानों को बनाने का मामला
हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने बनाई जांच कमेटी
विधि संवाददाता
लखनऊ
। राज्य सरकार ने 7344 ईडब्ल्यूएस/एलआईजी मकानों के निर्माण के मामले में अंसल के कार्यों की जांच के लिए उच्च अधिकारियों की एक जांच कमेटी का गठन किया है। यह जानकारी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में राज्य सरकार की ओर से दी गई। न्यायालय की सख्ती के बाद सरकार ने उक्त कमेटी के गठन की जानकारी दी हुए, बताया कि कमेटी दो माह में जांच पूरी कर लेगी। इस पर न्यायालय ने मामले की अग्रिम सुनवाई के लिए 6 नवम्बर की तिथि तय कर दी है।
    यह आदेश न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति आलोक माथुर की खंडपीठ ने लालजी यादव की ओर से दाखिल वर्ष 2013 की एक जनहित याचिका पर दिया। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिवक्ता रत्नेश चंद्रा ने बताया कि याचिका में अंसल के प्रोजेक्ट में ईडब्ल्यूएस/एलआईजी मकानों के निर्माण का मुद्दा उठाया गया है। तत्कालीन योजना के मुताबिक अंसल को 7344 ईडब्ल्यूएस/एलआईजी मकानों का निर्माण करना था, जिसे न करने पर उक्त याचिका दाखिल हुई। जिस पर अंसल के प्रबंध निदेशक की ओर से हलफनामा दाखिल कर 15 अगस्त 2015 तक मकानों का निर्माण पूर्ण कर लेने की बात कही गई। लेकिन उक्त तिथि तक निर्माण नहीं किये गए व न्यायालय के समक्ष और समय दिये जाने की मांग अंसल की ओर से की गई। इस पर न्यायालय ने एलडीए से पूछा तो पता चला कि अब तक मात्र 3200 मकानों का ही निर्माण किया गया है। इस पर न्यायालय ने एलडीए से अनसल के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी मांगी। एलडीए ने न्यायलाय को बताया कि उसने सरकार को कार्रवाई के लिए लिख दिया है। इस पर न्यायालय ने सरकार से जब जानकारी मांगी तो सरकार की ओर से उक्त जांच कमेटी के गठन की बात कही गई।
    सरकारी वकील ने न्यायालय को बताया कि 31 जुलाई को आदेश पारित करते हुए, सरकार ने आवास आयुक्त, यूपी आवास एवं विकास परिषद, प्रमुख सचिव, आवास एवं नगरीय नियोजन द्वारा नामित विशेष सचिव, निदेशक, आवास बंधु, चीफ कंट्री एंड टाउन प्लानर व मंडलायुक्त लखनऊ द्वारा नामित कोई अपर आयुक्त उक्त जांच कमेटी के सदस्य होंगे। सरकार की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया है कि उक्त जांच दो माह में पूरी कर ली जाएगी।     
 

--
Chandan Srivastava
9935571970
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.