लखनऊ: कैसरबाग में शुक्रवार को जय अंबे एसोसिएट कलेक्शन कंपनी में तोड़फोड़ और कर्मचारियों पर हमला कर 10 लाख रुपये लूट लिए गए थे. मामले में रविवार को पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. संदिग्ध को हिरासत में लेते ही अधिवक्ता आक्रोशित हो गए. अधिवक्ताओं ने रेजीडेंसी के आस-पास हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फसाद की आशंका के चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिरासत में लिया गया संदिग्ध
कंपनी के संचालक अजय त्रिवेदी के मुताबिक, शनिवार की रात पुलिस ने एक आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिरासत में ले लिया है. शनिवार को कुछ अधिवक्ता उनके ऑफिस पहुंचे और उन्होंने वहां पर ताला लगा दिया. विरोध पर गाली-गलौज की. वहीं, बवाल की सूचना पर नाका, वजीरगंज और कैसरबाग समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है.
जय अंबे एसोसिएट कलेक्शन कंपनी के संचालक अजय त्रिवेदी ने शुक्रवार को 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ ऑफिस में घुसकर हमला करने और 10 लाख रुपये सहित चेन लूटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. इंस्पेक्टर वजीरगंज घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था. इसका कुछ अधिवक्ताओं ने विरोध किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.