ETV Bharat / state

लखनऊ: मामूली कहासुनी में वकील ने शख्स को मारी गोली, हालत नाजुक - man injured in firing

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार की सुबह पेशे से वकील ने एक शख्स पर असलहे से फायर झोंक दी, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

lucknow news
कहासुनी को लेकर चली गोली एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल.
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 2:19 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. छोटी-छोटी बात पर गोली चलाना आम हो गया है. ताजा मामला सरोजनी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार की सुबह सरोजनी नगर के अनोरा गांव में मामूली बात को लेकर पेश से वकील ने एक शख्स पर असलहे से फायर कर दिया. गोली व्यक्ति के सीने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसके परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित अनौरा गांव में रहने वाले जितेंद्र गुप्ता का रेलवे लाइन के किनारे मकान है. वहीं गांव के ही रहने वाले जितेंद्र यादव पुत्र रघु पाल यादव लाइन के किनारे खाली जगह पर गोबर डालने आए थे. गोबर डालने को लेकर दोनों लोगों में विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि जितेंद्र गुप्ता ने असलहे से जितेंद्र यादव के ऊपर फायर कर दिया, गोली जितेंद्र यादव के सीने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

सरोजिनी नगर थाना प्रभारी एके शाही ने बताया जितेंद्र यादव के पिता की दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अवैध असलहे से फायरिंग की बात सामने आ रही है. जितेंद्र गुप्ता के पिता के नाम एक लाइसेंसी असलहा भी है. जितेंद्र गुप्ता पेशे से वकील है बताया जा रहा है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. छोटी-छोटी बात पर गोली चलाना आम हो गया है. ताजा मामला सरोजनी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार की सुबह सरोजनी नगर के अनोरा गांव में मामूली बात को लेकर पेश से वकील ने एक शख्स पर असलहे से फायर कर दिया. गोली व्यक्ति के सीने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसके परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित अनौरा गांव में रहने वाले जितेंद्र गुप्ता का रेलवे लाइन के किनारे मकान है. वहीं गांव के ही रहने वाले जितेंद्र यादव पुत्र रघु पाल यादव लाइन के किनारे खाली जगह पर गोबर डालने आए थे. गोबर डालने को लेकर दोनों लोगों में विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि जितेंद्र गुप्ता ने असलहे से जितेंद्र यादव के ऊपर फायर कर दिया, गोली जितेंद्र यादव के सीने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

सरोजिनी नगर थाना प्रभारी एके शाही ने बताया जितेंद्र यादव के पिता की दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अवैध असलहे से फायरिंग की बात सामने आ रही है. जितेंद्र गुप्ता के पिता के नाम एक लाइसेंसी असलहा भी है. जितेंद्र गुप्ता पेशे से वकील है बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.