लखनऊः पशुधन के रोग नियंत्रण डायरेक्टर रामपाल सिंह का कहना है कि देश के मध्य प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान में बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ रहा है. अभी उत्तर प्रदेश में दूर-दूर तक इस तरह के संक्रमण की बात सामने नहीं आ रही है. पशुधन डायरेक्टर रामपाल सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में मंडल स्तर पर, जनपद स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही जनपदों के पोल्ट्री फार्म बाहर से आने वाले पक्षियों और पक्षियों के कटने वाले स्थलों पर भी लगातार पशुधन विभाग की नजर है, जिससे प्रदेश में किसी तरह का भी संक्रमण न फैले पाए.
मुख्यालय पर बनाया गया कंट्रोल रूम
डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि पशुधन विभाग ने आपात स्थिति के लिए प्रदेश मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी बनाया है. कोई भी व्यक्ति बर्ड फ्लू के बारे में सूचना दे सकता है. पशुधन विभाग के बनाए गए कंट्रोल रूम का नंबर 0522 , 274 1992, 274 1991 है.